आपको शायद ड्राइविंग स्कूल में नहीं सिखाई जाएंगी ये बातें, जरूर दें ध्यान
ज्यादातर लोग ड्राइविंग सीखने का शौक रखते हैं। इसके कई फायदे भी होते हैं और इसका मजा भी अलग ही होता है। इसके लिए विभिन्न लोग ड्राइविंग स्कूल की मदद लेते हैं। एक अच्छे ड्राइविंग स्कूल का चयन करने से पहले वे कई चीजों को देखते हैं ताकि वे सब कुछ सीख सकें। इसके बावजूद कई चीजें नहीं सीख पाते हैं। इसलिए हमने यहां ऐसी चीजों के बारे में बताया है, जो हर ड्राइविंग स्कूल में नहीं बताई जाती हैं।
साइड मिरर को कैसे करना चाहिए सेट?
ड्राइविंग स्कूल में यह तो सिखाया जाता है कि कार चलाते समय साइड मिरर में ध्यान देना चाहिए कि पीछे कौन सा वाहन आ रहा है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि उस मिरर को हमेशा ठीक सेट करना चाहिए, लेकिन वहां उसे सेट करने के तरीके के बारे में जानकरी नहीं दी जाती है। मिरर को ऐसे सेट करना चाहिए कि उसमें आपकी खुद की कार न दिखे। सिर्फ पीछे आने वाला वाहन और सड़क दिखाई दे।
पानी में स्पीड से न चलाएं कार
कुछ लोग स्पीड में ड्राइविंग करते समय इसका ध्यान नहीं रखते हैं कि सड़क कैसी है। कई बार बारिश के मौसम में सड़क पर पानी भरा होता है और लोग तेज स्पीड से भरे हुए पानी से कार निकालते हैं। ऐसा करने से कार के इंजन में पानी जा सकता है और वह खराब हो सकती है। इसलिए पानी में धीमी स्पीड से चलाएं और उससे निकलने के बाद भी एकदम स्पीड न बढ़ाएं।
रियर व्यू मिरर को मोड के अनुसार करें एडजस्ट
कई ड्राइवर्स को यह भी नहीं पाता होता है कि स्टैंडर्ड रियर व्यू मिरर में डे और नाइट मोड दिए जाते हैं। पीछे आने वाले वाहन को साफ देखने के लिए उसे सेट कर मोड को बदल सकते हैं। नाइट मोड के लिए मिरर को नीचे की तरफ करें। इसके साथ बता दें कि सर्दियों को कई बार कार स्टार्ट करने पर स्टार्ट नहीं होती है। ऐसे में बीम लाइट ऑन करें ताकि बैटरी गर्म हो और अधिक ऊर्जा दे।
सड़क पर लगे बोर्ड्स पर ध्यान दें
ड्राइविंग स्कूल में यह तो बताया जाता है कि मुड़ते समय इंडिकेटर दें और अन्य गाड़ियों द्वारा दिए जा रहे इंडिकेटर पर ध्यान दें। हालांकि, वे यह नहीं बताते कि इसके साथ ही सड़क पर लगे बोर्ड्स पर भी दें। इससे पता चलता है कि आगे मोड़ आने वाला है और अगर कोई दूसरा वाहन इंडिकेटर देना भूल जाता है तब भी आप सचेत रहते हैं कि वहां मोड़ है। ये सभी बातें ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाती हैं।