कार के AC में आने वाली दिक्कतों की करें पहचान और घर पर ऐसे करें ठीक
अपनी कार होने का मजा ही अलग होता है और यह तब और भी बढ़ जाता है जब वह सालों-साल अच्छी कंडीशन में रहती है। ज्यादातर लोगों को कार में आने वाली छोटी-मोटी दिक्कतों को ठीक करना आता है ताकि उन्हें बार-बार मैकेनिक के पास न जाना पड़े। वहीं कार में लगा एयर कंडीशनर (AC) ऐसा पार्ट है, जिसकी खराबी को हर कोई ठीक नहीं कर पाता है। इसलिए हमने यहां उसे ठीक करने का तरीका बताया है।
सबसे पहले दिक्कत को समझें
किसी भी चीज को ठीक करने के लिए उसमें आने वाली दिक्कत को पकड़ना जरूरी है। इस बात का ध्यान रखकर सबसे पहले लोगों को अपनी कार को स्टार्ट कर AC चालू करना चाहिए। उसके बाद समझना चाहिए कि उसमें दिक्कत क्या है। ध्यान दें कि AC में से कैसी हवा आ रही है? हवा की स्पीड कम है या कूलिंग कम है? अगर हवा कम है तो केबिन में लगे एयर फिल्टर को बदलना पड़ सकता है।
कंप्रेसर की करें जांच
किसी भी AC का ठीक तरह से काम करना उसके कंप्रेसर पर निर्भर करता है। इसलिए आपको उसके कंप्रेसर की जांच करनी चाहिए कि वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं। आपको बता दें कि कंप्रेसर के साथ एक क्लच लगा होता है। अगर वह उसके साथ कनेक्ट नहीं होगा तो कंप्रेसर टूट सकता है या फिर उसे बदलवाना पड़ सकता है। इस बात का ध्यान रखें और कंप्रेसर की जांच करें।
वायरिंग देखें
अधिकांश कंप्रेशर में एक वायर लगा होता है, जो इलेक्ट्रिक क्लच की ओर जाता है। उस वायर के बीच में कनेक्टर भी लगे होते हैं। कई बार इनमें खराबी आने से या इनके अनप्लग हो जाने से भी कार का AC नहीं चलता है। इस कारण एक बार वायरिंग की जांच कर लें। वहीं कई बार कार में नया गैजेट या एक्सेसरीज लगाने पर भी वायरिंग के साथ छेड़छाड़ हो जाती है। इसलिए इसका भी ध्यान रखें।
लीकेज की जांच करें
एयर कंडीशनिंग सिस्टम में लीकेज की जांच करने के लिए लीक डिटेक्शन किट खरीद सकते हैं। इससे आसानी से देख पाएं कि एयर कंडीशनिंग सिस्टम में लीकेज है या नहीं। लीकेज होने पर कार को किसी अच्छे मैकेनिक को दिखाएं। अगर लीकेज नहीं है तो इसका मतलब है कि कंडीशनिंग सिस्टम बिल्कुल ठीक है। इस तरह कोई भी कमी को पकड़ सकता है और उसे ठीक कर सकता है या बड़ी कमी के लिए मैकेनिक के पास जा सकता है।