बजाज की इन बाइक्स के दामों में हुआ इजाफा, जानिये क्या है नई कीमतें
लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने अपनी कई बाइक्स के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। बजाज की बाइक खरीदने का मन बनाने वालों को उन्हें खरीदने के लिए अब पहले से ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। बजाज ने एक नहीं बल्कि कई मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए हैं। अगर आप भी बजाज की बाइक खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले नीचे से नई कीमतें जरूर जान लें।
बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 (Bajaj Avenger Street 160)
बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 के दामों में 1,497 रुपये का इजाफा किया गया है। अब इसकी कीमत 1,01,094 रुपये हो गई है। इस बाइक में टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और स्टेप अप सीट के साथ पुल बैक हैंडलबार दिया गया है। इसमें गोल हेडलैम्प और टर्न इंडिकेटर्स लगाए गए हैं। इसमें दमदार 160cc का फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14.8bhp की अधिकतम पॉवर और 13.7nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
क्रूज 220 (Cruise 220)
बजाज क्रूज 220 की कीमत में भी 1,497 रुपये का उछाल आया है। अब यह भारत में 1,22,630 रुपये में उपलब्ध है। इसमें भी एवेंजर स्ट्रीट 160 की तरह टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और स्टेप अप सीट के साथ पुल बैक हैंडलबार और स्पोक व्हील्स लगाए गए हैं। क्रूज 220 में 220cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 18.7bhp की अधिकतम पॉवर और 17.5nm का अधिकतन टॉर्क उत्पन्न करता है। साथ ही इसमें पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।
बजाज डोमिनार 250 (Bajaj Dominar 250)
बजाज की दमदार बाइक डोमिनार 250 की कीमत 1,625 रुपये बढ़ा दी गई है। अब इसे 1,65,715 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें स्टेप अप सीट, ट्विन एग्जॉस्ट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और LED लाइटिंग दी गई हैं। इसके अलावा इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। बजाज डोमिनार 250 में BS6 मानको को पूरा करने वाला 248.77cc का इंजन है, जो 8,500rpm पर 26.6bhp की पॉवर और 23.5nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
बजाज पल्सर NS160 (Bajaj Pulsar NS160)
बजाज की लोकप्रिय बाइक्स में से एक पल्सर NS160 की कीमत को बढ़ाकर 1,08,589 रुपये कर दिया गया है। इसमें स्टेप अप सीट, अंडर बेली एग्जॉस्ट के साथ-साथ एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैम्प और LED टेललाइट दी गई है। साथ ही इसमें एलॉय व्हील लगाए गए हैं। पल्सर NS160 में 160.3cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9,000rpm पर 17.03bhp की पॉवर और 7,250rpm पर 14.6nm का टार्क देता है।
NS200
भारतीय बाजार में बजाज की NS200 के दाम को बढ़ाकर 1,31,219 रुपये कर दिया गया है। इस बाइक में भी NS160 की तरह स्टेप अप सीट, अंडर बेली एग्जॉस्ट, एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैम्प और LED टेललाइट लगाई गई हैं। इसका वजन 156 किलोग्राम है। इसमें 199.5cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9,750rpm पर 24.13bhp की अधिकतम पॉवर और 8,000rpm पर 18.5nm का टार्क देता है।