कॉम्पैक्ट SUV खरीदने का मन है तो इन विकल्पों पर करें विचार, मिलेंगे शानदार फीचर्स
लोगों की मांग को देखते हुए भारतीय बाजार में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से एक अच्छी कॉम्पैक्ट SUVs उतार रही हैं। कॉम्पैक्ट SUVs केवल देखने में ही आकर्षक नहीं होती हैं बल्कि इनमें कई शानदार फीचर्स भी दिए जाते हैं। अगर आप भी अच्छी SUV लेना चाहते हैं तो किया सॉनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और टोयोटा अर्बन क्रूजर ले सकते हैं। इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
हुंडई वेन्यू में LED लाइट और डिजाइनर एलॉय व्हील्स लगे हैं, जो इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं। इसमें अंदर एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग फंक्शन और आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल के साथ पांच सीटें लगाई गई हैं। इसका 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 120hp की पॉवर, 1.2 लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83hp की पॉवर और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन 90hp की पॉवर देता है। इसकी शुरूआती कीमत 6.70 लाख रुपये है।
किआ सॉनेट (Kia Sonet)
किआ सॉनेट में भी LED हेडलैम्प और साथ ही टेल लैंप हैं। इसके केबिन में बोस ऑडियो सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, मल्टीपल एयरबैग्स और 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल के साथ पांच सीटें लगी हैं। किआ की इस SUV में BS6 के मानकों को पूरा करने वाला इंजन उपलब्ध है, जो 113hp तक की पॉवर और 250Nm तक का टॉर्क उत्पादन करता है। इसे 6.71 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा नेक्सन में ड्यूल टोन एक्सटीरियर और LED हेडलैंप हैं। केबिन के अंदर पांच लोगों के बैठने की जगह है। यह ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और सात इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। इसमें 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 110hp की पॉवर और 170Nm का टॉर्क और डीजल 110hp की पॉवर और 260Nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरूआती कीमत 6.95 रुपये है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruise)
टोयोटा अर्बन क्रूजर में एलॉय व्हील्स और LED प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाए गए हैं। इसमें ड्यूल टोन अपहोल्स्ट्री, रेन सेन्सिंग वाइपर्स, सात इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल और ड्यूल एयरबैग्स के साथ पांच सीटें दी गई हैं। SUV में BS6 के मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन हैं, जो 103hp की पॉवर और 138Nm का टॉर्क उत्पादन करता है। इस 8.40 लाख की शुरूआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। ये सभी SUVs काफी शानदार हैं।