कोहरे की मार से बचने के लिए ड्राइविंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान
सर्दियों का मौसम आने वाला है। यह मौसम काफी मजेदार होता है, लेकिन इसमें कई बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है। खासतौर पर ड्राइविंग करते समय कई अहम बातों का ख्याल रखना जरूरी है। क्योंकि इस मौसम में कोहरे के कारण ड्राइविंग करना थोड़ा मुश्किल होता है। साथ ही कार के पार्ट्स का भी ध्यान रखना पड़ता है ताकि वे सर्दियों में अच्छा पर्फॉर्म करें। इसलिए हमने यहां बताया है कि कोहरे में ड्राइविंग करते समय क्या सावधानियां बरतें।
हाई बीम का न करें उपयोग
सर्दियों में ड्राइविंग करते समय सुरक्षित रहने के लिए कभी भी हेडलाइट्स को हाई बीम पर न रखें। अगर हेडलाइट्स हाई बीम पर होंगी तो उसकी रोशनी कोहरे में बिखर जाएगी। इसलिए लो बीम का उपयोग करें। इससे सड़क पर साफ-साफ दिखाई देगा और सामने वाले वाहन को भी आपकी स्थिति का पता चलेगा। इसके साथ ही ध्यान रखें कि कम स्पीड़ में चलें। इससे कार पर आपका कंट्रोल रहेगा और दुर्घटना होने से बचेगी।
केवल फॉग लाइट्स का इस्तेमाल न करें
ज्यादतर लोग इस बात पर अधिक ध्यान देते हैं कि उन्हें सड़क पर सब कुछ साफ दिखाई दे। हालांकि, सुरक्षित रहने के लिए यह भी जरूरी है कि कोहरे में आपके वाहन के आगे-पीछे आने वाले वाहन को भी आप दिखें। कुछ लोग कोहरे में हेडलाइट्स की जगह फॉग लाइट का उपयोग करते हैं। ऐसा करना खतरनाक होता है। क्योंकि दूर से आने वाले को ये लाइट्स नहीं दिखाई देती हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें।
जल्दी दें इंडिकेटर
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि कोहरे के कारण सड़क पर दूर का साफ दिखाई देना आसान नहीं हैं। इसलिए मोड़ आने और लेन बदलते समय जल्दी इंडिकेटर देना चाहिए। आमतौर पर तो लोग मोड़ पास आने पर इंडिकेटर देते हैं, लेकिन सर्दियों में कोहरे के समय लोगों को थोड़ा पहले इंडिकेटर देना चाहिए। साथ ही कोहरे में अचानक ब्रेक न लगाएं। क्योंकि ऐसे में सड़के गीली होती हैं और अचानक ब्रेक लगाने से टायर्स स्लिप हो सकते हैं।
बाएं किनारे को देखकर चलें
कोहरे में सड़क का आईडिया नहीं लगता है और कई गाडियां सड़क से उतर जाती हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं। इससे बचने का सबसे आसान तरीका है कि हमेशा अपनी बाईं यानी लेफ्ट किनारे को देखकर चलें। ऐसा करने से कार इधर-उधर नहीं होगी और एक सीध में चलेगी। साथ ही ज्यादा किनारे पर न चलें। इन बातों का ध्यान रखकर कोहरे में भी आसानी से ड्राइविंग कर दुर्घटना से बचा जा सकता है।