
हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 की बुकिंग शुरू, इन फीचर्स से लैस है बाइक
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प, अब भारत में अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिलों की बिक्री करेगी।
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 एडवेंचर टूअरर बाइक के अगले बैच की बुकिंग को स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि जल्द ही अन्य 13 हार्ले मॉडल की बुकिंग शुरू हो सकती है।
आइये जानते हैं बाइक के बारे में।
डिजाइन
कैसा है बाइक का डिजाइन?
भारतीय बाजार में पैन अमेरिका 1250 बाइक को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने इस बाइक को मस्क्युलर एडवेंचर टूरर बाइक का लुक दिया है।
दोनों ही बाइक्स में फुल-LED लाइटिंग, ब्लूटूथ-सपोर्ट वाला 6.8-इंच कलर TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले और USB C-टाइप आउटलेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
दोनों बाइक में फर्क करने के लिए इनमें अलग-अलग इक्यूपमेंट हैं।
सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक यूनिट दिया है।
जानकारी
पांच ड्राइविंग मोड्स के साथ आएगी बाइक
बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल में पांच राइडिंग मोड्स- रोड, स्पोर्ट, रेन, ऑफ-रोड और ऑफ-रोड प्लस दिए गए हैं। इनमें से चार प्री-प्रोग्राम मोड्स हैं, जबकि एक कस्मट मोड है जिसे राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकता है।
इंजन
दमदार है बाइक का इंजन
दोनों वेरिएंट्स में 1,252cc का रिवोल्यूशन मैक्स इंजन दिए गए हैं। यह इंजन 9,000rpm पर 150bhp की पावर और 6,750rpm पर 127Nm का टार्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कंपनी की मानें तो बाइक का वजन 228 किलोग्राम है और यह एक लीटर पेट्रोल में 18 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
फीचर्स
ये फीचर्स बनाते है बाइक को और भी खास
फीचर्स की बात करें तो पैन अमेरिका 1250 में स्पेशल व्हीकल लोड कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टैंडर्ड सेंटर स्टैंड, एडजस्टेबल रियर ब्रेक पेडल, एल्युमिनियम स्किड-प्लेट, हीटेड हैंड ग्रिप्स, स्टीयरिंग डेम्पर और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं।
आपको बता दें कि पैन अमेरिका में सबसे महत्वपूर्ण फीचर इसका एडाप्टिव राइड हाइट (ARH) सिस्टम है। इस सिस्टम की सहायता से चालक अपनी सुविधा के अनुसार बाइक की ऊंचाई को एडजस्ट कर सकता है।
जानकारी
क्या है बाइक की कीमत?
भारत मे इस बाइक को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत 16.90 लाख रुपये है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गई है। (दोनो कीमतें एक्स शोरूम)