रॉयल एनफील्ड बाइक्स को टक्कर देने की तैयारी में हैं ट्रायम्फ और हार्ले डेविडसन, जानिए योजना
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ और हार्ले डेविडसन इसी महीने भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती बाइक्स लॉन्च कर चुकी हैं। ये दोनों बाइक्स रॉयल एनफील्ड की दमदार क्लासिक बाइक्स को कड़ी टक्कर दे रही हैं। बता दें कि रेट्रो सेगमेंट में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए ट्रायम्फ अपने शोरूम की संख्या बढ़ाने वाली है, वहीं हार्ले जल्द ही कुछ नए मॉडल्स भी लॉन्च कर सकती है। आइये जानते हैं इस बारे में क्या कुछ पता चला है।
रॉयल एनफील्ड से कैसे मुकाबला कर रहीं ये दोनों दिग्गज कंपनियां?
वर्तमान में देश में रॉयल एनफील्ड सबसे अधिक रेट्रो बाइक्स की बिक्री करती है। ऐसे में एनफील्ड बाइक्स से मुकाबला करने के लिए ट्रायम्फ ने अपनी स्पीड 400 लॉन्च की है। इसी तरह हार्ले ने भी अपनी X440 बाइक को उतारा है। ये दोनों बाइक्स रॉयल एनफील्ड हंटर 350, क्लासिक 350 और स्क्रैम 411 को टक्कर दे रही हैं और इनकी मांग से एनफील्ड बाइक्स की बिक्री में 15-20 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है।
देश में 100 नई डीलरशिप खोलने वाली है ट्रायम्फ
रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए ट्रायम्फ अपनी डीलरशिप का विस्तार करने वाली है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024 के अंत तक ट्रायम्फ 100 नई डीलरशिप खोलने वाली है। कंपनी के पास वर्तमान में 15 डीलरशिप मौजूद हैं, जिनकी संख्या महीने के अंत तक 30 हो जाएगी। अगले 2 महीनों में यह बढ़कर 50 और मार्च, 2024 तक बढ़कर 100 हो जाएगी। बता दें, ट्रायम्फ अपनी सभी बाइक्स का उत्पादन महाराष्ट्र के चाकन स्थित बजाज के प्लांट में करेगी।
हीरो के साथ मिलकर हार्ले भी लाएगी एक और नई बाइक
350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए हार्ले डेविडसन और एक 440cc बाइक लाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने नाइटस्टर 440 नाम भी ट्रेडमार्क कर लिया है। नई नाइटस्टर 440 बाइक को कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बना रही है। इस बाइक में 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिल सकता है, जो अधिकतम 27hp की पावर और 38Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इन फीचर्स के साथ आई है ट्रायम्फ स्पीड 400
ट्रायम्फ स्पीड 400 को पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। स्पीड 400 में मेटज़ेलर स्पोर्टेक टायर के साथ 17-इंच के पहिए मौजद हैं। ट्रायम्फ TR-सीरीज नाम दिया गया है। यह 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। देश में इस बाइक को मात्र 2.33 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।
हार्ले डेविडसन X440 में मिलते हैं ये फीचर्स
हार्ले डेविडसन X440 को नियो-रेट्रो लुक मिला है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार, सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, साइड-माउंटेड डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और LED टेललैंप के साथ नया टेल सेक्शन दिया गया है। इसमें 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 27hp की पावर और 38Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में हार्ले-डेविडसन X440 को 2.29 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।