Page Loader
ट्रायम्फ बाइक्स की बिक्री बढ़ाने के लिए बना रही योजना, खोलेगी नए डीलरशिप 
ट्रायम्फ ने हाल ही में अपनी स्पीड 400 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है (तस्वीर: ट्विटर@yochavajorn)

ट्रायम्फ बाइक्स की बिक्री बढ़ाने के लिए बना रही योजना, खोलेगी नए डीलरशिप 

Jul 06, 2023
04:32 pm

क्या है खबर?

प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने अपनी ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्ब्लर 400X बाइक्स लॉन्च कर दी है। अब ब्रिटिश कंपनी बजाज की साझेदारी में इन लेटेस्ट बाइक्स की बिक्री बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024 के अंत तक 100 नई डीलरशिप की खोलने की तैयारी की जा रही है। बता दें, ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X का उत्पादन बजाज के महाराष्ट्र में स्थित चाकन के प्लांट में किया जाएगा।

कीमत 

पहले 10,000 ग्राहकों काे कम कीमत में मिलेगी स्पीड 400 

HT ऑटो से बातचीत में बजाज ऑटो के प्रोबाइकिंग बिजनेस के अध्यक्ष सुमीत नारंग ने बताया कि ट्रायम्फ के पास वर्तमान में 15 डीलरशिप मौजूद हैं, जिनकी संख्या इस महीने के अंत तक 30 हो जाएगी। अगले दो महीनों में यह बढ़कर 50 और मार्च, 2024 तक बढ़कर 100 हो जाएगी। बता दें, कंपनी पहले 10,000 ग्राहकों को स्पीड 400 बाइक 2.23 लाख रुपये में खरीदने का मौका दे रही है, जो बाद में 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाएगी।