Page Loader
हीरो मोटोकॉर्प की नई नाइटस्टर 440 बाइक हुई ट्रेडमार्क, हार्ले डेविडसन X440 पर होगी आधारित 
हार्ले डेविडसन X440 पर बेस्ड होगी हीरो की नई बाइक (तस्वीर: हार्ले)

हीरो मोटोकॉर्प की नई नाइटस्टर 440 बाइक हुई ट्रेडमार्क, हार्ले डेविडसन X440 पर होगी आधारित 

लेखन अविनाश
Jul 22, 2023
10:53 am

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प एक नई 440cc बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने नाइटस्टर 440 नाम भी ट्रेडमार्क कर लिया है। नई नाइटस्टर 440 बाइक को कंपनी हार्ले-डेविडसन के साथ मिलकर बना रही है। यह बाइक हार्ले डेविडसन X440 पर आधारित होगी और इसे अगले साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि इसमें क्या कुछ मिलने की उम्मीद है।

लुक

हार्ले डेविडसन X440 जैसा होगा बाइक का लुक

लुक की बात करें तो लेटेस्ट बाइक हीरो नाइटस्टर 440 का लुक काफी हद तक हार्ले डेविडसन X440 के समान होगा। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक गोल LED हेडलैंप, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार, एक सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, एक साइड-माउंटेड डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और एक आकर्षक LED टेललैंप के साथ एक नए लुक वाला टेल सेक्शन दिया जा सकता है। साथ ही इसमें सिंगल-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजाइनर मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।

इंजन

बाइक में मिलेगा 440cc का इंजन

हीरो नाइटस्टर 440 में हार्ले का 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिल सकता है, जो अधिकतम 27hp की पावर और 38Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। माना जा रहा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में करीब 25 से 30 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस होगी हीरो की अपकमिंग बाइक 

राइडर की सुरक्षा और हीरो की अपकमिंग बाइक को सड़कों पर बेहतर ब्रेकिंग प्रदान करने के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। ] सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में सामने की ओर इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया जा सकता है। इस बाइक में ऑफ-रोडिंग फीचर्स भी मिल सकते हैं। इसे खास टूरिंग के लिए बनाया गया है।

जानकारी

क्या होगी इस बाइक की कीमत? 

हीरो मोटोकॉर्प की नई 440cc बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि हार्ले डेविडसन X440 की तरह इस बाइक की कीमत भी करीब 2 से 2.5 लाख रुपये के बीच होगी।

न्यूजबाइट्स प्लस

साथ मिलकर काम कर रही हीरो-हार्ले 

कोरोना वायरस महामारी के कारण आई आर्थिक मंदी और लगातार घटती बिक्री के कारण हार्ले डेविडसन ने भारत में अपना कारोबार बंद कर चुकी है। कंपनी ने अपने खर्चों में बड़ी कटौती की योजना बनाई थी, जिसके तहत उसने भारत में मोटरसाइकिल की मैन्युफैक्चरिंग बंद करने का निर्णय लिया था। इसके बाद हार्ले ने हीरो के साथ साझेदारी कर ली, जिसके तहत दोनों कंपनियां अब साथ मिलकर नई बाइक्स बना रही हैं।