हार्ले डेविडसन X440 बाइक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, कीमत 2.29 लाख रुपये
हार्ले डेविडसन की सबसे किफायती X440 बाइक भारत में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। यह बाइक 3 वेरिएंट- डेनिम, विविड और S में उपलब्ध होगी। डेनिम वेरिएंट सबसे किफायती वेरिएंट है, जो वायर-स्पोक पहियों से लैस है, जबकि मिड-स्पेक विविड वेरिएंट में अलॉय व्हील और डुअल-टोन फिनिश मिलता है। वहीं रेंज-टॉपिंग S वेरिएंट डायमंड-कट अलॉय व्हील, कनेक्टिविटी विकल्पों और 3D लोगो जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है।
इन फीचर्स से लैस है नई X440 बाइक
हार्ले डेविडसन X440 बाइक में एक गोल हेडलाइट, एक सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक फ्लैट हैंडलबार, एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और रेट्रो-स्टाइल के गोल इंडीकेटर्स दिए गए हैं। लेटेस्ट बाइक में 2-वाल्व सेटअप के साथ 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 27bhp की पावर और 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन की सुविधा मिलती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।