
सरकारी कर्मचारियों के लिए मारुति सुजुकी का खास ऑफर, कार खरीदने पर मिलेगी विशेष छूट
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने रविवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष ऑफर का ऐलान किया है।
अगर कोई सरकारी कर्मचारी इस त्योहारी सीजन के दौरान कंपनी की गाड़ी खरीदता है तो उसे 11,000 रुपये तक के फायदे मिल सकते हैं।
यह ऑफर कंपनी के सभी मॉडल पर लागू है। यह कंपनी का कारों पर चल रहे मौजूदा ऑफर से अलग होगा।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
मारुति सुजुकी का ऑफर
राज्य और केंद्र के कर्मचारी उठा सकते हैं लाभ
दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (LTC) की एवज में कैश वाउचर देने का ऐलान किया था। मारुति सुजुकी का मानना है कि इस ऐलान के बाद उसके विशेष ऑफर से मांग को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
मारुति सुजुकी ने कहा है कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों समेत राज्य, केंद्र और सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारी और उनके परिजन इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
हर मॉडल पर अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहा है।
ऑफर
एक करोड़ से ज्यादा है कि देश में कर्मचारियों की संख्या
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान उपभोक्ता खर्च को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। हमारा भी फर्ज बनता है कि हम अर्थव्यवस्था को समर्थन दें और सकारात्मक धारणा को आगे बढ़ाएं।"
उन्होंने कहा कि देश में सरकारी कर्मचारियों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा है और मारुति सुजुकी के लिए यह सबसे बड़ा उपभोक्ता वर्ग है। इसीलिए विशेष ऑफर दिया जा रहा है।
जानकारी
कंपनी को अतिरिक्त मांग पैदा होने की उम्मीद
कंपनी का कहना है कि सरकार द्वारा घोषित LTC कैश वाउचर योजना से लगभग 45 लाख केंद्रीय और रक्षा कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे 31 मार्च, 2021 तक 28,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त उपभोक्ता मांग पैदा होने की उम्मीद है।
डिस्काउंट
मारुति सुजुकी की कारों पर इस महीने मिल रही ये छूट
इसके अलावा मारुति सुजुकी अपनी कई अन्य कारों पर अलग-अलग डिस्काउंट भी दे रही है।
कंपनी ऑल्टो पर 40,000 रुपये तक, एस प्रेसो पर 48,000 रुपये, सेलेरियो पर 53,000 रुपये और ब्रेजा पर 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है। यहां टैप कर आप ये ऑफर देख सकते हैं।
इसके अलावा मारुति सुजुकी नेक्सा की कारों पर भी लगभग 60,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। आप यहां टैप कर इस डिस्काउंट ऑफर की जानकारी ले सकते हैं।