मारुति सुजुकी वैगनआर टूर H3 कार लॉन्च, पेट्रोल और CNG विकल्प में है उपलब्ध
अभी कुछ महीने पहले ही मारुति सुजुकी ने अपनी बहुचर्चित कार वैगनआर के फेसलिफ्टेड वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और अब इसका एक नया अपडेटेड वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। इसे टूर H3 के नाम से जाना जाता है। बता दे कि नई कार पेट्रोल और CNG विकल्प सहित दो वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है। साथ ही यह दो रंगों में भी उपलब्ध है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बेस मॉडल से काफी मिलता है कार का लुक
डिजाइन की बात करें तो अपडेटेड वैगनआर का डिजाइन काफी हद तक अपने बेस मॉडल की तरह ही है। इसमें सिल्हूट और टॉलबॉय डिजाइन को बरकरार रखा गया है। साथ ही इसमें LED हेडलाइट और टेललाइट, चौकोर साइड मिरर, मस्कुलर बोनट और ऐरो कट डिजाइन भी पहले की तरह ही है। यह कार फ्लोटिंग रूफ डिजाइन के साथ ब्लैक आउट रूफ, OVRM और पिलर्स से लैस है। ग्राहक इसे सुपीरियर व्हाइट और सिल्की सिल्वर रंगों में से चुन सकते हैं।
केबिन में शामिल हैं ये फीचर्स
केबिन फीचर्स की बात करें तो इंटीरियर को मेलेंज फैब्रिक के साथ डिजाइन किया गया है, जो डुअल-टोन थीम के साथ आती है। मारुति सुजुकी वैगनआर टूर H3 CNG को रियर पार्सल ट्रे के रूप में अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं, जबकि पेट्रोल वर्जन में अतिरिक्त स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम दिया गया है। कार के कुछ अन्य फीचर्स में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, एक स्पीड अलर्ट सिस्टम, बॉडी कलर्ड बंपर, व्हील कैप और फ्रंट पावर विंडो शामिल हैं।
दमदार इंजन के साथ आई है टूर H3
मारुति सुजुकी वैगनआर टूर H3 1.0 लीटर के तीन-सिलेंडर, K10C पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है, जो 5,500rpm पर 64bhp की पावर और 3,500rpm पर 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, CNG वर्जन 5,300rpm पर 56bhp की पावर और 3,400rpm पर 82Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों वेरिएंट को पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। पेट्रोल और CNG वेरिएंट में क्रमश: 25.40kmpl और 34.73kmpl की माइलेज देने का दावा भी किया गया है।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है टूर H3
मारुति सुजुकी वैगनआर टूर H3 के पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.39 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, CNG वर्जन की कीमत 6.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई हैं। दूसरी तरफ हाल में लॉन्च हुई वैगनआर फेसलिफ्ट की कीमत 5.40 लाख रुपये से शुरू है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
मारुति इन दिनों बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए जोर-शोर से लगी हुई है। हाल में ही कंपनी ने दूसरी पीढ़ी के सेलेरियो, सेलेरियो CNG, अपडेटेड वैगनआर, फेसलिफ्टेड बलेनो और डिजायर CNG जैसी कई गाड़ियों को लॉन्च किया है। अब मारुति नेक्सा डीलरशिप के तहत पाइपलाइन में नए मॉडल्स जोड़ने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, हैचबैक कारों में लीड करने के बाद कंपनी SUV सेगमेंट की ओर ध्यान देने वाली है।