टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज हुई महंगी, 20,000 रुपये तक बढ़े दाम
टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी अल्ट्रोज हैचबैक की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने XI (डीजल) वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट को 20,000 रुपये तक महंगा कर दिया है। हालांकि, वाहन के XI (डीजल) वेरिएंट की कीमत में 23,000 रुपये की कटौती हुई है। आपको बता दें कि टाटा की अल्ट्रोज ने पिछले साल भारत में शुरुआत की थी और इसके वेरिएंट लाइन-अप को हाल ही में अपडेट किया गया था।
क्रोम ग्रिल और ब्लैक-आउट एयर डैम के साथ बेहतरीन डिजाइन
टाटा ने अपनी इस कार को बेहतरीन डिजाइन में पेश किया है। इसमें क्रोम ग्रिल, ब्लैक-आउट एयर डैम, प्रोजेक्टर हेडलैंप, DRLs के साथ LED और एक पावर एंटीना मौजूद है। इसके किनारों पर ब्लैक बी-पिलर्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल साइड मिरर और 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। अल्ट्रोज हैचबैक के रियर सेक्शन पर एक रूफ माउंटेड स्पॉइलर, एक विंडो वॉशर के साथ-साथ एक डिफॉगर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स उपलब्ध हैं।
तीन इंजन विकल्प के साथ आती है यह कार
कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज को तीन BS6 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 88.7hp की पावर 200Nm का पीक टार्क जनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 84.8hp की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करता है। इसका 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 108.5hp की पावर और 140Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
ये हैं कार के सेफ्टी फीचर्स
टाटा में पांच सीटों वाला एक बड़ा केबिन है। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए है। टाटा की इस हैचबैक कार के सभी वेरिएंट्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि टाटा अल्ट्रोज को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
क्या है नई कीमत?
नए मूल्य-संशोधन के बाद टाटा अल्ट्रोज बेस-एंड XE (पेट्रोल) मॉडल की कीमत 6 लाख रुपये और टॉप-स्पेक XZ+ (डीजल) वेरिएंट की कीमत 9.59 लाख रुपये है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम)