Page Loader
7 सीटर गाड़ी लेने की बना रहे हैं योजना तो इन अपकमिंग SUVs पर रखें नजर
ये हैं भारत की अपकमिंग 7-सीटर SUV

7 सीटर गाड़ी लेने की बना रहे हैं योजना तो इन अपकमिंग SUVs पर रखें नजर

Aug 07, 2021
11:49 am

क्या है खबर?

इन दिनों भारत में सात सीटर गाड़ियां धूम मचा रही हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों में ऐसी ही SUV लेने की योजना बना रहे हैं तो बता दें कि अगले कुछ हफ्तों में भारत में कई सात सीटर वाहन लॉन्च हो रहे हैं, जिसमेंXUV 700 से लेकर किआ KY तक शामिल हैं। इसलिए आज हम आपके लिए अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली सात सीटर कारों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं।

#1

XUV700

अपकमिंग महिंद्रा XUV700 की आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकती है। इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स और ब्लैक आउट ग्रिल के साथ टियरड्रॉप हेडलैम्प्स के साथ यह SUV 2.0 लीटर 4-सिलेंडर इंजन और 2.0 लीटर इंजन विकल्प के साथ आएगी। इस बार महिंद्रा ने XUV700 में 'ड्राइवर ड्राउजनेस डिटेक्शन' फीचर भी शामिल किया है, जो नींद आने पर ड्राइवर को तुरंत अलर्ट कर देगा। इसकी कीमत 14 लाख से 21 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

#2

जीप मेरिडियन

जीप सात-सीटर कंपास की टेस्टिंग कर रही है और अफवाहों के अनुसार इसे भारतीय बाजार में मेरिडियन नाम दिया जाएगा। जीप मेरिडियन में 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप होगा। मेरिडियन को 6 और 7 सीटर दोनों विकल्प के साथ पेश किया जाएगा और यह फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस की तरह होगा। जीप द्वारा भारतीय बाजार में 2022 के मध्य में मेरिडियन SUV को लॉन्च करने की उम्मीद है। इसकी कीमत 30 से 40 लाख के बीच होगी।

#3

किआ KY

तीन लाख वाहनों की शानदार बिक्री के बाद कोरियाई कार निर्माता किआ एक MPV लॉन्च करने जा रही है, जिसका कोडनेम KY है। कहा जा रहा कि किआ KY अपने बेस को किआ सॉनेट के साथ साझा करेगी। जानकारी के मुताबिक इसे 1.5 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्पों द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। इसके लॉन्चिंग का समय 2022 के मध्य बताई जा रही है और किआ की अन्य मॉडलों की तरह ही इसकी कीमत बजट फ्रेंडली होगी।

#4

मारुति सुजुकी अर्टिगा और XL6

मारुति सुजुकी जल्द ही भारतीय बाजार में नई SUV लॉन्च करने जा रही है। मारुति सुजुकी इन-हाउस जनरेटेड 1.5 लीटर डीजल इंजन से चलने वाली अर्टिगा और XL6 को 2022 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है और बाद में यही इंजन सियाज और S-क्रॉस में भी लगाया जाएगा। इनकी कीमतों का खुलासा अभी नहीं हुआ है। उम्मीद है कि मारुति सुजुकी अपनी आगामी कार अर्टिगा के लिए एक बदलाव की पेशकश कर सकती है।

#4

न्यू जनरेशन 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो

न्यू जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो मॉडल को भारत में कई बार टेस्टिंग करते देखा जा चुका है और यह जल्द ही लॉन्च हो सकती है। स्कॉर्पियो में थार SUV की तरह ही 2.0 लीटर एमस्टालियन पेट्रोल और 2.2 लीटर का एमहॉक डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। महिंद्रा स्कॉर्पियो में इलेक्ट्रिक सनरूफ और लेदर से कवर किए मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसी प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी। इसकी कीमत 10 लाख से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है।