अगले साल भारत में आ सकती हैं BMW की ये दो शानदार इलेक्ट्रिक कारें
लग्जरी कार निर्माता BMW अगले साल तक भारत में दो फुली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है। ब्रांड के पास फिलहाल i मॉडल रेंज है, जिसमें छह अलग-अलग मॉडल शामिल हैं। कार निर्माता ने भारत के लिए किसी खास मॉडल की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि 2022 की दूसरी तिमाही तक i4 सेडान और iX SUV को पेश किया जा सकता है। आइये जानते हैं इनके बारे में।
कैसा होगा दोनों इलेक्ट्रिक कारों का लुक?
i4 इलेक्ट्रिक सेडान कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें न्यू क्लासी डिजाइन अप्रोच के तहत एक लंबा फ्रंट किडनी ग्रिल, नई LED हेडलाइट और टेललाइट यूनिट के साथ अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। दूसरी ओर iX एक मध्यम आकार की लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV है, जिसमें BMW का खास नोवल डिजाइन दिखाई देता है। इसमें बिल्कुल नए स्लिम LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ-साथ लम्बे और बोल्ड किडनी ग्रिल को शामिल किया गया है।
अपडेटेड केबिन फीचर है खास
i4 BMW के नए आठवीं पीढ़ी के आईड्राइव ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग होगा, जिसे iX फ्लैगशिप के साथ साझा किया गया है। इसमें आईड्राइव OS के साथ 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। अंदर की तरफ अपडेटेड केबिन अब बड़े और स्लिमर कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं, iX में एक फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर है जिसमें एक नया हेक्सागोनल-आकार का स्टीयरिंग व्हील, डुअल-कर्व्ड डिस्प्ले और सेंटर कंसोल शामिल हैं।
दोनों कारों को मिलता है दमदार बैटरी पैक
BMW ने i4 सेडान कार को 80.7kWh का बैटरी पैक दिया है जो फुल चार्ज पर 590 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। इसके अलावा, यह 335bhp की पावर और 470Nm टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है। वहीं, दूसरी तरफ iX SUV दो अलग-अलग बैटरी पैक से लैस है। 71kWh का पैक 322bhp की पावर और 630Nm टॉर्क जनरेट करता है और दूसरा 105.2kWh बैटरी पैक है, जो 516 bhp की पावर के साथ 765Nm टॉर्क देता है।
कार की कीमत और उपलब्धता
इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। लॉन्चिंग के बाद iX मर्सिडीज-बेंज EQC, ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और जगुआर I-पेस को टक्कर देगी। इस बीच, i4 सेडान का फिलहाल अपने सेगमेंट में सामने से कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है।