टीजर में दिखी BMW 310 RR बाइक, इन फीचर्स के साथ जुलाई में देगी दस्तक
BMW मोटराइड भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी 310cc की बाइक लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी ने आगामी मोटरसाइकिल 310 RR का टीजर जारी किया है, जो कि G310 R स्ट्रीटफाइटर का स्पोर्ट्स वेरिएंट लगता है। यह नया मॉडल 15 जुलाई को पेश किया जाएगा। देखने में यह बाइक काफी हद तक TVS अपाचे RR310 का रीबैज वर्जन लगती है। कंपनी इसमें 313cc के इंजन का उपयोग करेगी जो मौजूदा GS 310 और G 310 R में मिलता है।
कैसा है बाइक का लुक?
बता दें, 310 RR बाइक को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सीट, सुनहरे रंग का फ्रंट फोर्क और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और एल्युमीनियम व्हील्स के साथ आएगी। इसके अलावा, बाइक के चेसिस, व्हील्स और बॉडीवर्क के लिए ब्लैक फिनिश मिलता है। वहीं, इसमें रेड व्हील्स और फ्रेम का विकल्प भी मिल सकता है।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
BMW अपनी इस बाइक में 313cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दे सकती है, जो 9,250rpm पर 34PS की अधिकतम पावर और 7,500rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। बाइक BS6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए क्लोज्ड-लूप 3-वे कैटेलिटिक कन्वर्टर का उपयोग भी करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो बाइक की टॉप स्पीड लगभग 143 किमी प्रति घंटा होने की संभावना है।
बाइक में दिए जा सकते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा के लिए BMW की आने की 310 RR के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेगा। साथ ही सड़कों पर बेहतर पकड़ प्रदान करने के लिए इसमें डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को शामिल किया जा सकता है। बता दें कि बाइक में 300mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। वहीं, सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए बाइक में आगे की तरफ 41mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ सेंट्रल स्प्रिंग-स्ट्रट मिलेगा।
इस कीमत पर आएगी बाइक
BMW 310cc स्पोर्ट्स बाइक को जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 2.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आस-पास होगी। वहीं, इसका मुकाबला 2022 KTM ड्यूक 390 बाइक के साथ होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
BMW ने पिछले साल ही अपनी नई F850 GS प्रो और F850 GS एडवेंचर बाइक से पर्दा उठाया था और अप्रैल में इन्हे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके अलावा लॉन्चिंग लिस्ट में F900 XR को भी शामिल किया गया है। इन तीनों बाइक्स को कंप्लीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया जा रहा है। ग्राहक इन्हे कंपनी की ऑफिशियल साइट से बुक कर सकते हैं और इनकी डिलीवरी इसी महीने में शुरू होगी।