
BMW ने जारी किया 2022 G 310 R बाइक का टीजर, जल्द होगी भारत में लॉन्च
क्या है खबर?
BMW मोटर्राड इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आगामी बाइक G 310 R का टीजर जारी किया है, जिससे संकेत मिलता है कि नई स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल का आधिकारिक लॉन्च जल्द ही होने वाली है।
भारतीय बाजार में G 310 R कंपनी की लाइनअप में एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल है, जिसे इसी साल जुलाई में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया गया था।
बाइक को दो नए रंगों कॉस्मिक ब्लैक टू और कायनाइट ब्लू मैटेलिक में पेश किया गया है।
लुक
कैसा है बाइक का लुक?
BMW G 310 R को ट्यूबलर फ्रेम दिया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सीट, सुनहरे रंग का फ्रंट फोर्क और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट है।
बाइक एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और डिजाइनर कास्ट एल्युमीनियम व्हील्स के साथ आती है।
इसके अलावा कॉस्मिक ब्लैक टू बाइक को चेसिस, व्हील्स और बॉडीवर्क के लिए ब्लैक फिनिश मिलता है, वहीं कायनाइट ब्लू बाइक को रेड व्हील्स और फ्रेम मिलता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखे टीजर
Are you excited to make the city your playground in an all-new style? Stay tuned.#NeverStopChallenging #MakeLifeARide #BMWMotorradIndia #BMWMotorrad pic.twitter.com/yjq0mdXLIH
— BMWMotorrad_IN (@BMWMotorrad_IN) August 28, 2021
इंजन
313cc का सिंगल-सिलेंडर है बाइक में
2022 BMW G 310 R में 313cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9,250rpm पर 34PS की अधिकतम पावर और 7,500rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसे 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक BS6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए क्लोज्ड-लूप 3-वे कैटेलिटिक कन्वर्टर का उपयोग करती है।
वहीं, बाइक की रेटेड टॉप स्पीड 143 किमी प्रति घंटा है।
सेफ्टी फीचर्स
राइडर सुरक्षा का रखा गया है पूरा ध्यान
राइडर की सुरक्षा के लिए BMW G 310 R USD फ्रंट फोर्क्स और स्प्रिंग प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ मोनोशॉक रियर सस्पेंशन है।
ब्रेकिंग सिस्टम के लिए बाइक में 300mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं।
मोटरसाइकिल पर सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे की तरफ 41mm का इन्वर्ट फोक और पीछे की तरफ एक सेंट्रल स्प्रिंग स्ट्रट दिया गया है।
साथ ही सड़क पर बेहतर पकड़ के लिए रियर व्हील के साथ डुअल चैनल ABS को जोड़ा गया है।
जानकारी
ये हो सकती है संभावित कीमत
2022 BMW G 310 R को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा और मौजूदा जनरेशन के मॉडल पर थोड़ा प्रीमियम होगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 2.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगी। वहीं, इसका मुकाबला 2022 KTM ड्यूक 390 बाइक के साथ होगा।