BMW Z4 टूरिंग कूपे कॉन्सेप्ट कार से उठा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा
रोडस्टर कारों की लोकप्रियता धीरे-धीरे कम हो रही है, लेकिन BMW अभी तक अपनी Z4 को बंद करने के लिए तैयार नहीं है। कंपनी ने अब इसका अपडेटेड कॉन्सेप्ट मॉडल पेश कर दिया है। इस बार कंपनी ने इसे कन्वर्टेबल की जगह हार्डटॉप वेरिएंट में शोकेस किया है। यह 1990 में आई कंपनी की Z3 कार पर आधारित है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है BMW Z4 कॉन्सेप्ट का लुक?
डिजाइन की बात करें तो BMW Z4 टूरिंग कूपे कॉन्सेप्ट कार काफी हद तक 1990 के दशक के अंत में लॉन्च हुई कंपनी की Z3 कार जैसी दिखती है। इसमें स्कल्प्टेड हुड, रीस्टाइल्ड किडनी ग्रिल, अपस्वेप्ट LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम, डोर-माउंटेड ORVMs, आइकॉनिक हॉफमिस्टर किंक, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और पिरेली P-O टायर्स के साथ 21-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलते हैं, जो इसे आकर्षक लुक देते हैं।
BMW Z4 में मिलता है 3.0-लीटर का इंजन
BMW Z4 कॉन्सेप्ट टूरिंग कूपे को पावर देने के लिए इसमें एक 3.0-लीटर का इनलाइन-सिक्स, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 340hp की पावर और 390Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इसमें 8-स्पीड ZX ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है। यह गाड़ी 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है। साथ ही यह एक लीटर पेट्रोल में 11.29 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
BMW Z4 में मिलता है 2-सीटर केबिन
BMW Z4 में ड्राइवर-केंद्रित 2-सीटर केबिन है, जिसमें सेन्साटेक अपहोल्स्ट्री, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेलकम लाइट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और लेदर कवर के साथ थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस रोडस्टर में 10 स्पीकर वाला हाईफाई (HiFi) साउंड सिस्टम, 10.25 इंच का लाइव व्यू के साथ प्रोफेशनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल मिलता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस कार में कई एयरबैग, BMW का एडवांस्ड सेफ्टी सिस्टम और एक्टिव गार्ड दिया गया है।
क्या होगी BMW Z4 की कीमत?
आने वाली BMW Z4 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
भारत में पहले से ही उपलब्ध है BMW Z4
आपको बता दें कि BMW Z4 को BMW और टोयोटा ने साथ मिलकर बनाया है। इसे पहली बार 2002 में पेश किया गया था और यह वर्तमान में उपलब्ध जगुआर और ऑडी की नई हाइब्रिड कारों को टक्कर देती है। पिछले साल कंपनी ने इसका अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया था। देश में यह गाड़ी 2 वेरिएंट्स- Z4 s-ड्राइव-30 और M40i में उपलब्ध है। इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 72.9 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।