
ट्रायम्फ डेटोना 660 दमदार लुक में आई नजर, सामने आया नया टीजर
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ 9 जनवरी को नई डेटोना 660 बाइक 9 जनवरी को पेश करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इसका एक टीजर जारी किया है, जिसमें बाइक का शानदार एग्जॉस्ट नोट का खुलासा किया है।
लुक के मामले में यह लेटेस्ट बाइक काफी स्पोर्टी नजर आती है, जिसमें टाइगर स्पोर्ट 660 के समान हेडलैंप सेटअप दिया गया है, जबकि फेयरिंग उससे अलग है।
ट्रायम्फ डेटोना 660 का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अन्य 660 बाइक्स जैसा ही होगा।
पावरट्रेन
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
डेटोना में टाइगर स्पोर्ट और ट्राइडेंट के समान 660cc, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 10,250rpm पर 80bhp की पावर और 6,250rpm पर 64Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, इस दोपहिया वाहन को 2 राइडिंग मोड- रेन और रोड, एक दो-तरफा क्विकशिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा।
भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
ट्विटर पोस्ट
ऐसा होगा बाइक का एग्जॉस्ट नोट
A new legend is about to hit the streets.
— TriumphIndiaOfficial (@IndiaTriumph) January 2, 2024
Coming soon on 09.01.2024.
Be the first to find out: https://t.co/Aw8lZsPEp9#ForTheRide #TriumphMotorcycles pic.twitter.com/khV5SXcUAa