BMW R1300 GS एडवेंचर बाइक की तस्वीर हुई लीक, जानिए क्या होंगे फीचर्स
प्रीमियम बाइक निर्माता BMW मोटरराड अपनी नई एडवेंचर बाइक R1300 GS को 28 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले बाइक की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिनमें डिजाइन और फीचर्स के बारे में काफी कुछ खुलासा हो गया है। इसका फेशिया अब तक के GS मॉडल्स की तुलना में अलग नजर आता है। इस लेटेस्ट बाइक में एक सेंट्रल प्रोजेक्टर LED के साथ तिरछे LED DRLs और नीचे एक और छोटी यूनिट दी गई है।
ऐसा होगा नई एडवेंचर बाइक का लुक
BMW R1300 GS में स्लीक चोंच और एक पारदर्शी वाइजर को बीच रखा गया है, जो एडजेस्टेबल हो सकता है। बाइक की पूरी बॉडी मौजूदा की तुलना में पतली है और नए डिजाइन के फ्यूल टैंक के साथ सीट पहली नजर आती है। नए दोपहिया वाहन में LED लाइटिंग के साथ टकराव की चेतावनी, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, GPS के साथ डिजिटल कंसोल, राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इसमें स्पोक व्हील और अलॉय व्हील का विकल्प मिल सकता है।
पावरफुल इंजन के साथ आएगी R1300GS बाइक
BMW R1300GS में 1,300cc का बॉक्सर ट्विन इंजन दिया जाएगा, जो 143bhp की पावर और 143Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा और वैकल्पिक क्विकशिफ्टर की सुविधा भी मिलेगी। सस्पेंशन के लिए USD फ्रंट फोर्क्स, एक फ्रंट टेलीलेवर और रियर पैरालेवर सेटअप होगा, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ फ्रंट में ड्यूल और रियर में सिंगल डिस्क मिलेगी। बाइक की कीमत करीब 18 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।