
EICMA 2023: कावासाकी ने पेश की अपनी स्पोर्टी बाइक निंजा 500 और Z500
क्या है खबर?
जापान की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने इटली में आयोजित EICMA 2023 में अपनी सुपर स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 500 और Z500 से पर्दा उठा दिया है।
कंपनी ने इन दोनों बाइक में नया 500cc का BS6 फेज-II इंजन दिया है। सेगमेंट में इन्हे निंजा 300 से ऊपर रखा जाएगा।
कावासाकी ने इन दोनों बाइक्स को मैटेलिक कार्बन ग्रे और मैट मेटैलिक ग्राफीन स्टील ग्रे रंग में उतारा है।
आइये इनके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है कावासाकी निंजा 500 और Z500 का लुक?
लेटेस्ट बाइक कावासाकी निंजा 500 और Z500 का लुक निंजा सीरीज के अन्य मॉडल के समान हैं।
इनमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, पारदर्शी विंडस्क्रीन और एरोहेड आकार के साइड मिरर दिए गए हैं।
दोनों मॉडलों में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और डिजाइनर ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी हैं। इन दोनों बाइक्स को खास कावासाकी इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सस्पेंशन (KECS) से लैस किया गया है।
इंजन
451cc इंजन के साथ आएंगी बाइक
जापानी निर्माता की तरफ से अभी तक इन दोनों बाइक्स के पावरट्रेन की कोई भी जानकारी नहीं दी गई।
अनुमान लगाया जा रहा है कि नई निंजा 500 और Z500 में 451cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिल सकता है, जो 45bhp की पावर और 42Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इनमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
ये बाइक्स करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होंगी।
फीचर्स
दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कावासाकी निंजा सीरीज की 500 और Z500 में कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (KIBS), क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
राइडिंग के दौरान चालक को आराम प्रदान कारने के लिए दोनों बाइक्स में आगे की तरफ 43mm इनवर्टेड बैलेंस फ्री फोर्क्स और पीछे एक गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर उपलब्ध हैं।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में इन दोनों बाइक्स की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इनके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इनकी कीमत करीब 4 लाख रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
कावासाकी ने अपनी निंजा 1000 SX को अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए अपडेट किया है। इस बाइक का 2024 मॉडल अगले साल भारत में दस्तक देगा।
नई निंजा 1000 SX इंजन, हार्डवेयर और फीचर्स के मामले में काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान ही है।
इसका डिजाइन भी 2023 कावासाकी निंजा 1000 मॉडल से अलग नहीं हुआ है और निंजा बाइक्स की खासियत विशिष्ट आक्रामक स्टाइल को जारी रखा गया है।