देश में उपलब्ध हैं लोटस एलेट्रे समेत ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानिए इनकी खासियत
भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। लोग पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों की जगह इन्हें तेजी से अपना रहे हैं। ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर काम कर रही हैं और एक से बढ़कर एक दमदार मॉडल लॉन्च कर रही हैं। आज हम आपके लिए देश में उपलब्ध कुछ ऐसी ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत सबसे अधिक है और ये परफॉर्मेंस में भी दमदार हैं।
लोटस एलेट्रे
लोटस एलेट्रे स्पोर्टी लुक में आती है, जिसमें स्लीक L-आकार की LED हेडलाइट्स और एक बड़ा फ्रंट एयर डैम है, जो इसे आक्रामक लुक देता है। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 112kWh की बैटरी पैक है। एक बार चार्ज करने पर यह 600 किलोमीटर की रेंज देती है। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.5 सेकेंड लेती है और 258 किमी/घंटा टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
BMW i7
BMW i7 में एक लंबा और तराशा हुआ बोनट, किडनी ग्रिल, DRLs के साथ मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, कैपेसिटिव बटन के साथ फ्लश-फिट दरवाजे के हैंडल, 21-इंच डिजाइनर M व्हील और एक ढलान वाली छत है। इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स को दी गई है, जो 101.7kWh की बैटरी पैक से जुड़ी हैं। यह फ्लैगशिप EV एक बार चार्ज करने पर 483 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इसकी कीमत 1.81 करोड़ रुपये से शुरू है।
मर्सिडीज-बेंज EQS
मर्सिडीज-बेंज EQS 580 को EVA आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, डिजिटल LED हेडलाइट्स, क्लोज्ड-ऑफ "पैनामेरिकाना" ग्रिल, वाइड एयर डैम और एक स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। पहला इसमें 90kWh का बैटरी पैक और दूसरा इसमें 107kWh बैटरी पैक का विकल्प है। यह कार ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आई है और सिंगल चार्ज में 857 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम से शुरू है।
पोर्शे टायकन S टर्बो
पोर्शे की टायकन S टर्बो देश में उपलब्ध एक महंगी इलेक्ट्रिक कार है। यह कार मात्र 2.8 सेकेंड में O से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। यह कार 93.4kWh बैटरी पैक के साथ आती है। इसकी हाई वोल्टेज लिथियम-आयन बैटरी 484 किलोमीटर से अधिक की रेंज देती है और 350kW की चार्जर से यह 20 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसकी कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू है।
ऑडी RS ई-ट्रॉन GT
ऑडी की इलेक्ट्रिक कार RS ई-ट्रॉन GT देश में मौजूद एक दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ी है। इसकी कीमत 1.90 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम से शुरू है। यह गाड़ी मात्र 3.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 85kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक उपलब्ध है, जो फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देती है। कार में 12.3 इंच का वर्चुअल कॉकपिट और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है।