पोर्शे ने भारत में लॉन्च की टायकन ऑल इलेक्ट्रिक कार और मकैन फेसलिफ्ट, जानें कीमत
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने इलेक्ट्रिक कार टायकन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक एंट्री लेवल मॉडल है जिसे चार वेरिएंट्स- टायकन, टायकन 4S, टर्बो और टर्बो S के साथ बिक्री के लिए पेश किया गया है।
आपको बता दें कि ग्लोबल लेवल पर पोर्शे टायकन कंपनी की सफल कार है और इसने लॉन्चिंग के महज नौ महीनों में 28,640 यूनिट्स की बिक्री की है।
वहीं, नई मकैन फेसलिफ्ट को भी भारत में लॉन्च किया गया है।
एक्सटिरीयर
कैसा है कार का लुक?
टायकन कंपनी की पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार है। यह 1,966mm चौड़ी और केवल 1,380mm ऊंची है। इसलिए सामने से यह चौड़ी और सपाट नजर आती है।
इसमें झुके हुए बोनट, LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स और फोर पॉइंट DRL लगे हैं।
इसके फ्लैट हैंडल दरवाजों के साथ फ्लश होते हैं और जरूरत पड़ने पर ऑटोमैटिक बाहर आते हैं।
इसके अलावा सिल्वर/ब्लैक हाई-ग्लॉस में टू-टोन 21 इंच फाइव-स्पोक फोर्ज्ड व्हील्स और पोर्शे का थ्री-डाइमेंशनल शेप ग्लास लोगो इसे शानदार बनाता है।
इंटीरियर
केबिन में मिलते हैं चार टच पैनल
पोर्शे टायकन का इंटीरियर इसके बेस मॉडल 911 से प्रेरित है।
इसमें नए डिजाइन के साथ 16.8 इंच इंस्ट्रूमेंट पैनल है जिसमें राउंड लुक दिया गया है। साथ ही इसमें 10.9 इंच का सेंट्रल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एक ऑप्शनल पैसेंजर डिस्प्ले है।
इतना ही नहीं, सामने वाले पैसेंजर के पास अपने खुद का टच डिस्प्ले ऑप्शन भी है।
हैप्टिक फीडबैक के साथ एक बड़ा 8.4 इंच का टच पैनल सेंट्रल कंसोल के नीचे है जो AC को कंट्रोल करता है।
रेंज
बैटरी रेंज है दमदार
पोर्शे टायकन दो इलेक्ट्रिक मोटर्स को स्पोर्ट करती है
टायकन और टायकन 4S कार 79.2kWh बैटरी पैक के साथ आती हैं, जबकि टर्बो और टर्बो S 93.4kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध हैं।
इसके अलावा टायकन और टायकन 4S में एक बड़ा 93.4kWh बैटरी विकल्प भी है।
इसकी हाई वोल्टेज लिथियम-आयन बैटरी 484 किलोमीटर से अधिक की रेंज देती है और 350kW की चार्जर से यह 20 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
जानकारी
ये है पोर्शे टायकन EV की कीमत
पोर्शे टायकन के बेस वेरिएंट को भारत में 1.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया गया है। वहीं, बाकी वेरिएंट की कीमत बाद में पेश की जाएगी। भारत में यह लॉन्चिंग के बाद ऑडी ई-ट्रॉन GT, जगुआर i-पेस और मर्सिडीज बेंज EQC से मुकाबला करेगी।
कीमत
पोर्शे मकैन फेसलिफ्टेड भी हुई है लॉन्च
इसके साथ ही पोर्शे ने 83.21 लाख रुपये के साथ मकैन फेसलिफ्टेड कार को भी लॉन्च कर दिया है।
कार को तीन वेरिएंट- मकैन, मकैन S और मकैन GTS में पेश किया गया है जो 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती है।
साथ ही इसके सभी वेरिएंट में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है। कार को 10.9-इंच का शानदार टचस्क्रीन डिस्प्ले भी मिलता है।