बजाज पल्सर NS400, यामाहा R3 समेत इन बाइक्स की लॉन्च डेट आई सामने, जल्द देंगी दस्तक
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद एक नई बाइक्स लॉन्च करती रहती हैं। देश में इनकी जबरदस्त बिक्री है और ग्राहक इन्हे पसंद भी कर रहे हैं।
अगर आप भी कोई लेटेस्ट बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए देश में जल्द लॉन्च होने वाली कुछ नई बाइक्स की जानकारी लेकर लाए हैं, जिनकी लॉन्च की जानकारी सामने आई है।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452: अनुमानित कीमत 2.7 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड ने नई हिमालयन 452 बाइक को इटली में आयोजित EICMA 2023 में पेश किया था। कंपनी इसे 24 नवंबर को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
इस एडवेंचर टूरर बाइक को स्टील, ट्विन-स्पर ट्यूबलर फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिसका वजन मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन की तुलना में 3 किलोग्राम कम है।
इसमें नया 451.65cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो करीब 40bhp का अधिकतम पावर देने में सक्षम है।
#2
बजाज पल्सर NS400: अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये
बजाज ने हाल ही के दिनों में अब तक की सबसे बड़ी पल्सर बाइक लाने के संकेत देकर ऑटोमोबाइल बाजार में हलचल मचा दी है।
कंपनी देश में अपनी बजाज पल्सर NS400 बाइक उतार सकती है। जानकारी के अनुसार, इस बाइक को जनवरी, 2024 की शरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
आगामी बजाज पल्सर NS400 में मौजूदा पल्सर NS200 चेसिस और मजबूत बनाकर उपयोग करेगी। इसमें डोमिनार के 373.2cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
#3
अप्रिलिया RS 457: अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये
इटली की दोपहिया वाहन निर्माता अप्रिलिया ने भारत में अपनी अप्रीलिया RS 457 स्पोर्टबाइक को नवंबर महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है।
कंपनी की यह बाइक अप्रिलिया RS 660 पर आधारित है और इस बाइक का उत्पादन महाराष्ट्र के बारामती स्थित पियाजियो के प्लांट में दुनियाभर के लिए किया जाएगा।
इसमें 457cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूलिंग, DOHC और 4-वाल्व इंजन मिलने की संभावना है। यह बाइक करीब 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।
#4
यामाहा R3: अनुमानित कीमत 3.2 लाख रुपये
यामाहा YZF-R3 को कंपनी 15 दिसंबर के आस-पास लॉन्च कर सकती है। इस बाइक को डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें नए पेंट वर्क, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट सिस्टम, LED टेललाइट्स और स्प्लिट-स्टाइल सीटों के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक दिए जा सकते हैं।
इसमें 321cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है। आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की छोर पर एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
#5
यामाहा MT-03: अनुमानित कीमत 3.1 लाख रुपये
यामाहा कंपनी देश में अपनी यामाहा MT-03 बाइक भी लॉन्च कर सकती है। इस बाइक को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-टाइप डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एक एंगुलर प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और एक LED टेललाइट दी गई है।
बाइक में 321cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है। यह बाइक करीब 155 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।