बजाज पल्सर NS400 हो सकती है पल्सर रेंज की सबसे बड़ी बाइक, कब होगी पेश?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने हाल ही के दिनों में अब तक की सबसे बड़ी पल्सर बाइक लाने के संकेत देकर ऑटोमोबाइल बाजार में हलचल मचा दी है। बजाज पल्सर बाइक चलाने के शौकीनों को भी अब इसके बारे में जानकारी सामने आने का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, कंपनी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह बाइक कौनसी होगी, लेकिन एक रिपोर्ट से पता चला है कि यह पल्सर NS400 हो सकती है।
पल्सर NS200 से मिलता हुआ होगा बड़ी पल्सर बाइक का डिजाइन
आगामी बजाज पल्सर NS400 में मौजूदा पल्सर NS200 चेसिस और मजबूत बनाकर उपयोग करेगी, ताकि यह बड़े इंजन के पावर को झेलने में सक्षम हो। हालांकि, इसका डिजाइन, आकार और आयाम उसी के समान रखे जा सकते हैं। नए ग्राफिक्स वाले स्टीकर के साथ लुक देखने को मिल सकता है। इसमें LED हेडलैंप के साथ कनेक्टिविटी के लिए नई सुविधाएं मिल सकती हैं। लेटेस्ट बाइक का वजन डोमिनार के 193 किलोग्राम से कम होने की संभावना है।
डोमिनार से उधार लिया जा सकता है पावरट्रेन
बजाज पल्सर NS400 में डोमिनार का 373.2cc के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 40hp की पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप असिस्ट क्लच मिलने की उम्मीद है। सस्पेंशन के लिए इसे USD फोर्क के साथ उतारा जा सकता है। नई पल्सर NS400 को अगले साल के मध्य तक बजाज डोमिनार की मौजूदा कीमत 2.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम पर उतारा जा सकता है।