
बूम मोटर्स ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 200 किलोमीटर की रेंज
क्या है खबर?
तमिलनाडु स्थित बूम मोटर्स ने भारत में नया कॉर्बेट 14-EX इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर की रेंज देगा।
इसके साथ इसका सिंगल बैटरी वर्जन कॉर्बेट 14 भी लॉन्च किया गया है जो फुल चार्ज पर 100 किमी किलोमीटर की रेंज देगा।
इस तरह रेंज के मामले में यह ओला जैसे प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देगा और इसकी बुकिंग कल से शुरू हो रही है।
रेंज
बैटरी रेंज है जबरदस्त
कॉर्बेट 14-EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4.6KWh की बैटरी के साथ पेश किया गया है, जो जबरदस्त रेंज देने के साथ ही 75 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है।
वहीं, इसका सिंगल बैटरी वर्जन 2.3KWh की बैटरी पैक के साथ आता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है।
बता दें कि इसे घरेलू सॉकेट में नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज होने में इसे चार घंटे का समय लगता है।
वारंटी
स्कूटरों पर मिल रही 7 साल की वारंटी
बूम मोटर्स अपने दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर सात साल की वारंटी दे रही है, जबकि इनके बैटरी पर पांच साल की वारंटी दी जा रही है।
इतना ही नहीं, बैटरी की लाइफ खत्म होने पर कंपनी इसे ग्राहकों से वापस खरीद भी लेगी।
इसके अलावा ये सेगमेंट में पहले ऐसे स्कूटर हैं जो पांच साल की EMI के साथ आते हैं, जिसके लिए आपको महज 1,699 रुपये प्रति माह चुकाने होंगे।
फीचर्स
कंपनी का दावा- भारत का है सबसे टिकाऊ ई-स्कूटर
बूम मोटर्स ने दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत का सबसे टिकाऊ स्कूटर है।
इसके लिए इसमें बाकी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की तुलना में 40 प्रतिशत कम पुर्जों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसके टूटने की संभावना बहुत कम हो जाती है।
इसके अलावा बेहतर सर्विसिंग की सुविधा देने के लिए कंपनी ने TVS ग्रुप के KI मोबिलिटी के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे कंपनी की एक्सेस 24,000 सर्विस टचप्वाइंट तक होती है।