
अमेरिका व्यापार समझौता नहीं करने वाले देशों पर कितना टैरिफ लगाएगा? डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। हालांकि, 10 अप्रैल को उन्होंने चीन को छोड़कर बाकी देशों पर टैरिफ पर 90 दिन के लिए रोक लगा दी थी।
अब जैसे-जैसे ये समयसीमा पात आती जा रही है, देशों में टैरिफ को लेकर उलझन बढ़ रही है। ट्रंप ने भी नई टैरिफ दरों को लेकर कुछ संकेत दिए हैं।
बयान
ट्रंप बोले- 2 से 3 हफ्तों में भेजेंगे पत्र
UAE में ट्रंप ने कहा था, "मुझे लगता है कि अगले 2-3 हफ्तों में एक निश्चित समय पर ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट और वाणिज्य सचिव हावर्ड लुटनिक लोगों को पत्र भेजकर बताएंगे हम बहुत निष्पक्ष रहेंगे, लेकिन हम बताएंगे कि वे अमेरिका में व्यापार करने के लिए क्या भुगतान करेंगे। आप कह सकते हैं कि वे इसके लिए अपील कर सकते हैं, लेकिन अधिकांश भाग के लिए मुझे लगता है कि हम बहुत निष्पक्ष रहेंगे।"
संकेत
ट्रंप ने कहा- समझौते के लिए सभी देशों से मिलना संभव नहीं
ट्रंप ने कहा कि जितने लोग उनसे मिलना चाहते हैं, उन सभी से मिलना संभव नहीं है।
ट्रंप के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे ज्यादातर देशों पर बिना किसी विचार-विमर्श के टैरिफ लगाना शुरू कर देंगे।
ट्रंप ने ये भी कहा कि टैरिफ पर हर देश से मिलने के लिए पर्याप्त समय नहीं है, लेकिन इस बारे में जल्द बताएंगे।
माना जा रहा है कि ट्रंप दर्जनों देशों पर एकतरफा टैरिफ लगा सकते हैं।
दौरा
व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए अमेरिका में हैं पीयूष गोयल
भारत अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौते के लिए सक्रिय रूप से चर्चा कर रही है। इस मुद्दे पर और बातचीत के लिए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल एक प्रतिनिधिमंडल के साथ 17 से 20 मई तक अमेरिका के दौरे पर हैं।
इससे पहले गोयल ने मार्च में भी अमेरिका का दौरा किया था।
हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि भारत और अमेरिका में व्यापार समझौते का ऐलान जल्द हो सकता है।
दावा
ट्रंप का दावा- भारत टैरिफ शून्य करने को तैयार
15 मई को ट्रंप ने दावा किया था कि भारत टैरिफ शून्य करने के लिए राजी हो गया है।
इसके बाद 17 मई को फिर उन्होंने ऐसा ही दावा किया। उन्होंने कहा, "भारत उन देशों में से एक है, जो सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं। वे व्यापार को लगभग असंभव बना देते हैं। मगर क्या आपको पता है अब वे अमेरिका के लिए अपने शुल्क में 100 प्रतिशत कटौती करने को तैयार हैं।"
समझौता
टैरिफ पर चीन के साथ समझौता कर चुके हैं ट्रंप
तनातनी के बीच अमेरिका ने चीन से टैरिफ पर समझौता कर लिया है।
अमेरिका और चीन ने व्यापार युद्ध को कम करने के लिए 90 दिनों तक आयात पर लगने वाले टैरिफ घटाने पर सहमति दी है।
अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर टैरिफ 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत और चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है।
कुछ अन्य देशों के साथ भी ट्रंप ने समझौते किए हैं।