लंदन शिखर सम्मेलन पर वोलोडिमीर जेलेंस्की बोले- यूरोप की एकता असाधारण रूप से उच्च स्तर पर
क्या है खबर?
लंदन शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर यूरोप की एकता पर प्रकाश डालते हुए, उसे आसाधारण रूप से उच्च स्तर पर बताया।
जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, 'लंदन में शिखर सम्मेलन यूक्रेन और हमारे साझा यूरोपीय भविष्य को समर्पित था। हम यूक्रेन, हमारे लोगों- सैनिकों और नागरिकों दोनों के लिए और हमारी स्वतंत्रता के लिए मजबूत समर्थन महसूस करते हैं।'
बयान
क्या बोले जेलेंस्की?
जेलेंस्की ने आगे कहा, 'साथ मिलकर, हम सच्ची शांति और गारंटीकृत सुरक्षा की खोज में अमेरिका के साथ सहयोग के लिए एक ठोस आधार स्थापित करने के लिए यूरोप में काम कर रहे हैं। यूरोप की एकता असाधारण रूप से उच्च स्तर पर है, जो लंबे समय से नहीं देखी गई। हम अपने भागीदारों के साथ सुरक्षा गारंटी और यूक्रेन के लिए न्यायपूर्ण शांति की शर्तों पर चर्चा कर रहे हैं। भविष्य में महत्वपूर्ण बैठकें और निर्णय की तैयारी है।'
बयान
संयुक्त शक्ति हमारे भविष्य की रक्षा कर सकती है- जेलेंस्की
जेलेंस्की ने कहा कि वह यूक्रेन में एक स्थिर और गारंटीकृत शांति लाने के उनके प्रयासों के लिए अपने सभी मित्रों और भागीदारों के आभारी हैं और संयुक्त शक्ति उनके भविष्य की रक्षा कर सकती है।
बता दें कि जेलेंस्की के इस बयान को तब जरूरी माना जा रहा है, जब कुछ दिन पहले ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शांति समझौते को लेकर उनकी तीखी नोंकझोक हो गई थी।