इजरायल को 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के हथियार भेजेगा अमेरिका
क्या है खबर?
अमेरिका इजरायल को करीब 10,000 करोड़ रुपये की कीमत के हथियार भेजने की तैयारी कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने कांग्रेस के कुछ सदस्यों को इसकी जानकारी दी है।
अमेरिका ने ये फैसला ऐसे वक्त लिया है, जब राफा पर हमले को लेकर इजरायल की चौतरफा आलोचना हो रही है। इससे पहले अमेरिका ने राफा पर हमले को लेकर इजरायल को दी जने वाली बमों की खेप पर रोक लगा दी थी।
हथियार
क्या-क्या भेजेगा अमेरिका?
अलजजीरा और द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, इस नए पैकेज में टैंक राउंड, मोर्टार और बख्तरबंद सामरिक वाहन शामिल हैं।
पैकेज में संभवत: करीब 5,800 करोड़ रुपये के टैंक गोला-बारूद, 4,000 करोड़ के सामरिक वाहन और 500 करोड़ रुपये के मोर्टार राउंड हो सकते हैं। हालांकि, इस पैकेज को अभी मंजूरी नहीं मिली है।
ये हथियार कब भेजे जाएंगे, इसे लेकर भी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
बम
अमेरिका ने रोक दिया था बमों का हस्तांतरण
इसी महीने अमेरिका ने इजरायल को भेजे जाने वाले 3,500 बमों की खेप पर रोक लगा दी थी। तब जो बाइडन ने कहा था कि उन्हें आशंका है कि इन बमों का इस्तेमाल आम नागरिकों के खिलाफ किया जा रहा है।
अमेरिका के इस फैसले को इजरायल द्वारा राफा पर हमले को लेकर दबाव बनाने की योजना के तौर पर देखा जा रहा था। पहले भी अमेरिका ने इजरायल को राफा पर हमला न करने की चेतावनी दी थी।
विधेयक
हथियारों की निर्बाध आपूर्ति के लिए विधेयक ला सकते हैं रिपब्लिकन सांसद
इजरायल को हथियारों की आपूर्ति में किसी भी रुकावट को रोकने के लिए रिपब्लिकन सांसद अमेरिकी सीनेट में विधेयक लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें इजरायल को हथियारों की शीघ्र पहुंच सुनिश्चित करने का प्रावधान हो सकता है।
हालांकि, विधेयक के सीनेट से पारित होने की उम्मीद न के बराबर है, लेकिन अगर ये पारित हुआ तो प्रशासन इसे वीटो कर देगा। बता दें कि सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के पास बहुमत है।
युद्ध
गाजा में तेज हुए इजरायल के हमले
इस बीच इजरायल ने गाजा पट्टी में हमले तेज कर दिए हैं। उत्तरी गाजा के जबालिया और दक्षिणी राफा में फिलिस्तीनी सशस्त्र लड़ाकों और इजरायली सैनिकों के बीच भीषण लड़ाई जारी है। बीते 24 घंटों में कम से कम 82 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जो बीते कई हफ्तों में एक दिन में मरने वालों की सबसे अधिक संख्या है।
बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 35,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।