LOADING...
अमेरिका: विवाद के बाद भारतीय मूल के मोटल प्रबंधक की हत्या, पत्नी-बेटे के सामने सिर काटा
अमेरिका के डलास में एक मोटल में एक व्यक्ति ने भारतीय व्यक्ति का सिर काटा

अमेरिका: विवाद के बाद भारतीय मूल के मोटल प्रबंधक की हत्या, पत्नी-बेटे के सामने सिर काटा

लेखन गजेंद्र
Sep 12, 2025
09:42 am

क्या है खबर?

अमेरिका में टेक्सास राज्य के डलास शहर में स्थित एक मोटल में भारतीय नागरिक की बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी गई और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना 10 सितंबर की सुबह सैमुएल बुलेवार्ड स्थित डाउनटाउन सूट्स मोटल की है। मृतक कर्नाटक राज्य के चंद्रा नागमल्लैया (50) हैं, जो पिछले दो-तीन वर्षों से मोटल के प्रबंधक थे। हत्यारोपी मोटल का 37 वर्षीय कर्मचारी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज है, जो अवैध अप्रवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या

मोटल कर्मचारी ने क्यों की भारतीय की हत्या?

दोनों के बीच झगड़ा तब शुरू हुआ, जब नागमल्लैया ने कोबोस को टूटी हुई वाशिंग मशीन का इस्तेमाल न करने को कहा था। तभी बहस बढ़ गई और कोबोस ने चाकू निकालकर नागमल्लैया का कार्यालय तक पीछा किया। इसके बाद चाकू निकालकर कई वार किए। उसने नागमल्लैया की पत्नी और बेटे को भी धक्का दिया। इसके बाद आरोपी ने नागमल्लैया का सिर काटकर उसे पार्किंग तक लात मारी और कूड़ेदान में डाल दिया। हत्या के बाद कोबोस वहीं खड़ा था।

हत्या

इस बात से चिड़ गया था कोबोस

फॉक्स न्यूज के मुताबिक, नागमल्लैया ने कमरे की सफाई के दौरान महिला सहकर्मी से कहा कि वह कोबोस को बताए कि टूटी वाशिंग मशीन का इस्तेमाल न करे। कोबोस इस बात से नाराज हो गया कि नागमल्लैया ने उससे स्पेनिश में बात करने के बजाय महिला कर्मचारी से निर्देशों का अनुवाद करवाया। तभी उसने कुल्हाड़ी निकालकर नागमल्लैया को दौड़ा लिया। चाकू मारने के बाद उसने कुल्हाड़ी से तब तक वार किया, जब तक सिर धड़ से अलग नहीं हो गया।

जांच

घटना का हृदयविदारक वीडियो वायरल

घटना का हृदयविदारक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें नागमल्लैया का कटा हुआ सिर फुटबॉल की तरह लुढ़कता हुआ सड़क पर गिरता है, जिसे कोबोस उठाकर कूड़ेदान में डाल देता है। डलास पुलिस ने कोबोस को गिरफ्तार कर लिया है वह क्यूबा का नागरिक है। उसे बिना जमानत के आव्रजन हिरासत में रखा गया है। वह पहले भी एक हत्या मामले में फ्लोरिडा और ह्यूस्टन में गिरफ्तार हो चुका है और कैलिफोर्निया में दोषी ठहराया गया था।

दुख

भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने जताया दुख

ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, 'ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास, भारतीय नागरिक चंद्र नागमल्लैया की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करता है। उनकी टेक्सास के डलास स्थित उनके कार्यस्थल पर निर्मम हत्या कर दी गई। हम परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। आरोपी डलास पुलिस की हिरासत में है। हम इस मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।'

जांच

बाइडन प्रशासन के समय जेल से छूटा था आरोपी

आव्रजन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी कोबोस एंसन स्थित ब्लूबोनेट डिटेंशन सेंटर में आव्रजन प्रवर्तन और निष्कासन संचालन विभाग की हिरासत में था। उसे पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के तहत उसे 13 जनवरी, 2025 को रिहा कर दिया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को उसके आपराधिक इतिहास के कारण क्यूबा भी स्वीकार नहीं कर रहा था।