अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत, इस साल में चौथा मामला
अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत की खबर है। ये घटना ओहियो के सिनसिनाटी की है और मृतक छात्र की पहचान श्रेयस रेड्डी के रूप में हुई है। वो लिंडर स्कूल ऑफ बिजनस में पढ़ाई करता था। अमेरिकी पुलिस मामले की जांच कर रही है और छात्र की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। एक सप्ताह के भीतर अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत का ये तीसरा और साल का चौथा मामला है।
भारतीय दूतावास ने छात्र की मौत की पुष्टि की
न्यूयॉर्क में स्थित भारतीय दूतावास ने गुरुवार को भारतीय मूल के छात्र श्रेयस की मौत की पुष्टि की है। मामले में दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा, 'ओहायो में भारतीय मूल के छात्र श्रेयस के निधन से हम दुखी हैं। पुलिस की जांच जारी है। इस वक्त (हत्या के पीछे) किसी तरह की हिंसा का शक नहीं है। दूतावास छात्र के परिवार के संपर्क में है और हर तरह से सहयोग कर रहा है।'
29 जनवरी को भारतीय छात्र नील आचार्य का मिला था शव
इससे पहले 29 जनवरी को अमेरिका के पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले भारतीय छात्र नील आचार्य की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घटना के एक दिन पहले मृतक छात्र की मां गौरी आचार्य ने अपने बेटे की लापता होने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि उनके बेटे को आखिरी बार एक ड्राइवर ने विश्वविद्यालय परिसर में छोड़ा था। इसके कुछ घंटों बाद पुलिस ने उनके बेटे का शव बरामद कर लिया।
16 जनवरी को जार्जिया में भारतीय छात्र की हुई थी हत्या
16 जनवरी को हरियाणा के पंचकुला के निवासी 25 वर्षीय विवेक सैनी की जॉर्जिया के लिथोनिया में नृशंस हत्या कर दी गई थी। विवेक लिथोनिया में MBA की पढ़ाई कर रहा था। विवेक यहां पढ़ाई के साथ-साथ एक स्टोर पर पार्ट टाइम काम करता था। अमेरिकी पुलिस के अनुसार, जूलियन फॉल्कनर नाम के एक बेघर व्यक्ति ने विवेक पीट-पीटकर हत्या कर दी थी क्योंकि विवेक ने उसे स्टोर से मुफ्त में सामान देने से इनकार कर दिया था।
जनवरी में एक अन्य भारतीय छात्र का मिला था शव
इससे पहले एक अन्य भारतीय छात्र अकुल धवन भी जनवरी में इलिनोइस विश्वविद्यालय अर्बाना-शैंपेन (UICU) के बाहर मृत पाए गए थे। 18 वर्षीय छात्र के शव के पोस्टमार्टम से पता चला कि उनकी मृत्यु हाइपोथर्मिया से हुई। मामले में मृतक छात्र के माता-पिता ने विश्वविद्यालय के पुलिस विभाग पर लापरवाही और निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उनके पिता का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे की खोजबीन में लापरवाही दिखाई।