LOADING...
अमेरिका: कैपिटल हिल हिंसा के दोषियों ने डोनाल्ड ट्रंप की माफी लेने से इनकार क्यों किया?
अमेरिका में कैपिटल हिल पर हुई हिंसा में 2 दोषियों ने क्षमादान लेने से मना किया

अमेरिका: कैपिटल हिल हिंसा के दोषियों ने डोनाल्ड ट्रंप की माफी लेने से इनकार क्यों किया?

लेखन गजेंद्र
Jan 27, 2025
12:24 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में कैपिटल हिल पर हुई हिंसा में शामिल 2 दोषियों ने नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के क्षमादान को लेने से इनकार कर दिया है। क्षमादान लेने से मना करने वालों में जेसन रिडल और पामेला हेम्पहिल शामिल हैं। इनका मानना ​​है कि इन्होंने जो काम किया है, वह माफी योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर वे माफी ले लेते हैं तो इससे संंदेश जाएगा कि 6 जनवरी, 2021 की हिंसा 'एक शांतिपूर्ण विरोध' था।

क्षमादान

दोषी पामेला ने क्या कहा?

द गार्डियन से 71 वर्षीय पामेला ने बताया कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की ट्रंप पर जीत के प्रमाणीकरण को रोकने की कोशिश में वह शामिल थीं और वह इसकी जिम्मेदारी लेती हैं। पामेला का कहना है कि अगर उन्होंने क्षमादान लिया तो संदेश जाएगा कि वह एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन था। विरोध प्रदर्शन के लिए पामेला को दोषी ठहराए जाने के बाद 60 दिन की जेल और 3 साल निगरानी में रहने की सजा मिली थी।

बयान

दोषी जेसन रिडल अब नहीं हैं ट्रंप समर्थक

अमेरिकी नौसेना के पूर्व कर्मचारी जेसन को हिंसा में शामिल होने के लिए अप्रैल 2022 में दोषी ठहराया गया। जेसन को 90 दिन की जेल और 750 डॉलर जुर्माने की सजा मिली थी। जेसन कहते हैं कि अगर वे ट्रंप के क्षमादान को स्वीकार करेंगे तो उन्हें आगे नौकरी में परेशानी होगी क्योंकि संसद पर हमला और राष्ट्रपति की माफी से नियोक्ता पर गलत संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि वे माफी लायक नहीं और न ही अब ट्रंप समर्थक हैं।

हिंसा

क्या है कैपिटल हिल हिंसा का मामला?

6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद) पर ट्रंप के समर्थकों ने हमला कर दिया था। यह हमला तब हुआ, जब ट्रंप ने अपने समर्थकों से 2020 में बाइडन की जीत वाले चुनावी नतीजों को पलट देने का आह्वान किया था। हिंसा में आधिकारिक तौर 4 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में फिलहाल ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चला था। मामले में 1,500 से अधिक लोग दोषी थे। ट्रंप ने सत्ता संभालते ही सभी को क्षमादान दिया है।