Page Loader
अमेरिका: कैलिफोर्निया में जंगलों की भीषण आग घने इलाके में पहुंची, प्रमुख हस्तियां घर छोड़कर भागे
कैलिफोर्निया के जंगलों में आग लगने से मची तबाही

अमेरिका: कैलिफोर्निया में जंगलों की भीषण आग घने इलाके में पहुंची, प्रमुख हस्तियां घर छोड़कर भागे

लेखन गजेंद्र
Jan 08, 2025
02:47 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस शहर में जंगल की आग ने तबाही मचा दी है। आग जंगलों से घने इलाके में पहुंच गई है, जिसके बाद शहर में आपातकाल घोषित किया गया है। आग दक्षिण कैलिफोर्निया में आए शक्तिशाली तूफान सांता एना के कारण लगी है, जिसने पैसिफिक पैलिसेड्स को अपनी चपेट में लिया। पैसिफिक पैलिसेड्स सांता मोनिका पहाड़ों पर बसा है, जहां आग लगने से कई प्रमुख हस्तियां प्रभावित हुई हैं। वे घर छोड़कर भाग रहे हैं।

हस्तियां

इन हस्तियों ने छोड़ा अपना घर

पैसिफिक पैलिसेड्स में रहने वाले अभिनेता यूजीन लेवी, जिन्हें हाल ही में 'शिट्स क्रीक' में देखा गया है, उन्होंने बताया कि बड़ी मुश्किल से वह बचकर निकले हैं। अभिनेता जेम्स वुड्स ने अपने घर से 2 दरवाजे नीचे एक घर में लगी आग का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इलाका खाली कर दिया है। अभिनेता स्टीव गुटेनबर्ग ने सड़क से कुछ लावारिस कारों को हटाने में मदद की। अन्य कई हस्तियां भी यहां रहती हैं।

आग त्रासदी

कैसे फैली आग?

लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग ने बताया कि मंगलवार सुबह आग को मामूली बताया गया था, लेकिन अगले घंटे तक तेज हवाओं के कारण यह 200 एकड़ तक फैल गई। यह घटना राष्ट्रीय मौसम सेवा द्वारा सांता एना तूफान की चेतावनी देने के ठीक बाद हुई है। इसे एक दशक में दक्षिणी कैलिफोर्निया में आया सबसे शक्तिशाली तूफान बताया गया है। तूफान के कारण में नमी की तीव्र गिर गई, जिससे वनस्पतियां अत्यधिक शुष्क हो गईं और आग लगी।

ट्विटर पोस्ट

जेम्स वुड में साझा की तस्वीर

हादसा

हर मिनट 5 फुटबॉल मैदान में फैल रही आग

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग का आकार पैसिफिक पैलिसेड्स और पड़ोस में दोगुना आकार ले चुका है। यह हर मिनट 5 फुटबॉल मैदान में फैल रही है। पैसिफिक पैलिसेड्स लॉस एंजेलिस के पश्चिम में है, जो पहाड़ी सड़कों और घनी बस्तियों वाले घरों से घिरा हुआ है। यहां कई प्रमुख हस्तियों के भी घर हैं। आग से बचने के लिए लोग अपने सूटकेस लेकर भागते दिख रहे हैं। हजारों कारें आग की भेंट चढ़ चुकी हैं।

बाधा

आग बुझाने के इंतजाम नाकाफी?

आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर 250 अग्निशमन कर्मी मौजूद हैं, जिनमें 46 इंजन, 3 ट्रक और 5 हेलीकॉप्टर शामिल हैं। तेज हवाओं के कारण 28,200 घरों में बिजली काट दी गई है क्योंकि आग लगने का खतरा था। स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने निवासियों को बताया कि कोई भी खतरे से बाहर नहीं है, अभी सबसे खतरनाक समय आएगा, जब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

ट्विटर पोस्ट

आग का भयावह दृश्य