Page Loader
अमेरिका: आग से धधके कैलिफोर्निया के जंगल; 30,000 ने घर छोड़ा, लॉस एंजिल्स में आपातकाल घोषित
अमेरिका के कैलिफोर्निया में जंगल की आग ने भारी तबाही मचा दी है

अमेरिका: आग से धधके कैलिफोर्निया के जंगल; 30,000 ने घर छोड़ा, लॉस एंजिल्स में आपातकाल घोषित

लेखन आबिद खान
Jan 08, 2025
02:03 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के जंगलों में भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी है। आग लॉस एंजिल्स शहर के करीब पहुंच गई है, जिसके बाद यहां आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है। करीब 20 एकड़ के दायरे में भड़की आग अब प्रशांत पालिसेड्स इलाके के 1,262 एकड़ में फैल चुकी है। इसके बाद आसपास रहने वाले 30,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। कई इमारतें आग की चपेट में आ गई हैं।

नुकसान

अभी तक जान का कोई नुकसान नहीं

लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग की मुख्य अधिकारी क्रिस्टिन क्राउली ने बताया कि 10,000 से अधिक घरों और 13,000 से अधिक इमारतों में रहने वाले करीब 26,000 लोग आग से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, "आग से प्राकृतिक संपदा का और माली नुकसान हुआ है। राहत की बात यह है कि अभी तक कहीं से जान के नुकसान की खबर नहीं है।" सड़कों पर जाम की वजह से लोग कारों को छोड़कर पैदल ही सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें आग के भयावह दृश्य

आग

2 जगहों से फैली आग

कैलिफोर्निया के उत्तरी तलहटी में 2 इलाकों पर आग लगी हैं। इन्हें पालिसेड्स और ईटन आग कहा जा रहा है। पैलिसेड्स आग पैलिसेड्स ड्राइव के दक्षिण-पूर्व से शुरू हुई थी। कुछ ही घंटों में यह लगभग 3,000 एकड़ में फैल गई। वहीं, ईटन आग पहाड़ों और पासाडेना के बीच बसे अल्ताडेना से शुरू हुई थी। करीब 3 घंटों में ही ये 400 एकड़ इलाके में फैल गई, जिसके बाद आवासीय इलाकों को खाली कराया गया है।

वजह

क्यों भड़क रही है आग?

आग को भड़काने में सांता सना हवाएं सबसे बड़ी वजह हैं, जो शुष्क और तेज रफ्तार वाली होती हैं। आमतौर पर पतझड़ के मौसम में यह हवाएं चलती हैं और दक्षिण कैलिफोर्निया को सबसे ज्यादा प्रभावित करती हैं। आर्द्रता और बारिश की कमी के कारण सूखी वनस्पति ने आग पकड़ ली है, जिसे तेज रफ्तार हवाएं फैलाने का काम कर रही हैं। तराई इलाकों में 130 से लेकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

बयान

कैलिफोर्निया गवर्नर बोले- अभी भी खतरा टला नहीं

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने कहा, "हम किसी भी तरह से खतरे से बाहर नहीं हैं। मैंने इन घुमावदार हवाओं, आग के प्रभाव और नष्ट होने वाली संरचनाओं की संख्या को प्रत्यक्ष रूप से देखा है। थोड़ी बहुत नहीं, बल्कि कई संरचनाएं नष्ट हो चुकी हैं।" वहीं, लॉस एंजिल्स की महापौर कैरन बास ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। उन्होंने कहा, "शहर इस आपातकाल का सामना करने के लिए आक्रामक तरीके से काम कर रहा है।"