LOADING...
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर सौदा पक्का, जानिए क्या समझौता हुआ
अमेरिका और चीन के बीच सौदा पक्का (फाइल तस्वीर)

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर सौदा पक्का, जानिए क्या समझौता हुआ

लेखन गजेंद्र
Jun 11, 2025
07:04 pm

क्या है खबर?

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर चल रहा विवाद बुधवार को समाप्त हो गया। अमेरिका चीनी आयातित वस्तुओं पर 55 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा, जबकि चीन अमेरिकी आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया ट्रुथ पर दी। उन्होंंने इस सौदे को बढ़िया बताया है। उन्होंने लिखा कि दोनों देशों के बीच संबंध बहुत बढ़िया है। यह सौदा दोनों देशों के लिए एक बड़ी जीत होगी।

सौदा

क्या हुआ सौदा?

अमेरिका और चीन के बीच हुए सौदे के मुताबिक, अब चीन अमेरिका को अपने चुंबक और दुर्लभ खनिज प्रदान करेगा, जबकि अमेरिका चीन को उसके नागरिकों के लिए अमेरिका के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अध्ययन करने का मौका देगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा, 'चीन रीडआउट में जोड़ते हुए, राष्ट्रपति शी और मैं अमेरिकी व्यापार के लिए चीन को खोलने के लिए मिलकर काम करने जा रहे हैं। यह दोनों देशों के लिए एक बड़ी जीत होगी!!!'

टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने सौदे पर क्या कहा?

ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा, 'राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मेरे द्वारा अंतिम स्वीकृति के अधीन चीन के साथ हमारा सौदा हो चुका है। पूर्ण चुंबक, दुर्लभ खनिज अग्रिम रूप से चीन द्वारा आपूर्ति की जाएगी। इसी तरह, हम चीन को वह प्रदान करेंगे जिस पर सहमति हुई थी, जिसमें हमारे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का उपयोग करने वाले चीनी छात्र शामिल हैं। हमें कुल 55 प्रतिशत टैरिफ मिल रहे हैं, चीन को 10 प्रतिशत मिल रहा है। संबंध बहुत बढ़िया हैं!'

बयान

व्हाइट हाउस ने सौदे पर क्या कहा?

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि समझौते के बाद अमेरिका आयातित चीनी वस्तुओं पर 55 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा, जिसमें 10 प्रतिशत बेसलाइन पारस्परिक टैरिफ, फेंटेनाइल तस्करी के लिए 20 प्रतिशत और पहले से मौजूद टैरिफ को दर्शाते हुए 25 प्रतिशत टैरिफ शामिल हैं। इससे पहले अमेरिका और चीन के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि वे अपने रुके हुए व्यापार समझौते को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से एक रूपरेखा पर सहमत हुए हैं।

टैरिफ

अमेरिका ने चीन पर कितना लगाया था टैरिफ

पिछले दिनों ट्रंप ने चीनी आयात पर टैरिफ बढ़ाकर 145 प्रतिशत किया था, जिसका जवाब देते हुए चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। इसके बाद दोनों देशों की ओर से नए टैरिफ को लेकर कोई नई जानकारी सामने नहीं आई। हालांकि, अमेरिका ने अन्य देशों पर टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिया, लेकिन चीन को कोई राहत नहीं दी। इसके बाद व्हाइट हाउस ने तथ्य पत्र में 245 प्रतिशत टैरिफ की बात कही थी।

असंतुलन

चीन और अमेरिका के बीच कितना था टैरिफ असंतुलन

चीन, अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है, लेकिन दोनों देशों के बीच व्यापार में असंतुलन देखने को मिलता है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अनुसार, वर्ष 2024 में अमेरिका ने चीन को लगभग 143.5 अरब डॉलर (लगभग 12,200 अरब रुपये) का सामान निर्यात किया, जबकि चीन से 438.9 अरब डॉलर (लगभग 37,400 अरब रुपये) का आयात किया। इस बड़े अंतर के चलते अमेरिका को भारी व्यापार घाटा हुआ था, जिससे इनके रिश्ते और खराब हुए।

ट्विटर पोस्ट

ट्रंप ने ट्रुथ पर किया पोस्ट