कोरोना वायरस: हरियाणा में सामने आया संदिग्ध मामला, चीन में मरने वालों की संख्या 490 पहुंची
केरल में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आने के बाद हरियाणा में भी इसका संदिग्ध मामला सामने आया है। चीन से हिसार लौटे एक ट्रेनी डॉक्टर को कोरोना वायरस से पीड़ित होने के शक में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीज का नाम मोहन बताया जा रहा है। डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। अभी तक उनके कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि नहीं हुई है।
चीन में MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं मोहन
मोहन ने बताया कि उन्हें बुखार महसूस हो रहा है और गले में भी दर्द है। मोहन चीन की वेफांग यूनिवर्सिटी से MBBS की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और अभी इंटर्नशिप कर रहे थे। चीन में ही उन्हें बुखार हो गया था।
देश में सामने आये तीन मामले
अभी तक देशभर में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आये हैं। ये सभी मामले केरल के हैं, जहां 2,200 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है। तीनों मरीजों अस्पताल में भर्ती है और इनकी हालत स्थिर बनी हुई है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को 'राजकीय आपदा' घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि वायरस से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए ये इसे राजकीय आपदा घोषित किया गया है।
मानेसर कैंप में पांच लोगों में दिखे वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच चीन में फंसे लगभग 650 भारतीय नागरिकों को विशेष विमानों से भारत लाया जा चुका है। इन्हें छावला और मानेसर में खास तौर से तैयार किए गए कैंपों में रखा गया है। मानेसर कैंप में रखे गए पांच लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए हैं, जिसके बाद इन्हें सैन्य अस्पताल भेज दिया गया है। उनके नमूनों को जांच के लिए AIIMS भेजा गया है जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
क्या है कोरोना वायरस?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, कोरोना वायरस एक वायरस फैमिली है। इससे प्रभावित व्यक्ति को जुकाम से लेकर सांस लेने में परेशानी और किडनी फेल होने से लेकर मौत तक हो सकती है। यह पशुओं से पशुओं और इंसानों में फैलता है। पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने पर दूसरा व्यक्ति भी इससे प्रभावित होता है। अभी तक इसका इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। केवल लक्षणों के आधार पर पीड़ित व्यक्ति का इलाज किया जा सकता है।
चीन में मरने वालों की संख्या 490 पहुंची
चीन में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 490 पहुंच गई है। बुधवार को वुहान में इस वायरस से पीड़ित 65 लोगों की मौत हुई। वुहान इस वायरस का मूल केंद्र है। वहीं चीन में इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 24,324 हो चुकी है। चीन से बाहर इसके 180 मामले सामने आ चुके हैं। हांगकांग और फिलीपींस में कोरोना वायरस से एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।
जापान की क्रूज शिप पर 10 मामले
जापान की एक क्रूज शिप पर कोरोना वायरस के 10 मामले सामने आये हैं। यहां के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शिप पर सवार लोगों को विशेष निगरानी में रखा गया है।
कोरोना वायरस से पीड़ित होने के लक्षण और बचाव क्या है?
इस वायरस से पीड़ित होने पर व्यक्ति को सबसे पहले बुखार होता है। उसके बाद खांसी और सांस लेने में परेशानी होने लगती है। यह छूने, हाथ मिलाने, खांसने और छींकने से हवा में फैलता है और दूसरे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेता है। इससे बचने के लिए अपने हाथों को साफ रखें, बीमार व्यक्ति के पास जाने से बचें, खांसते या छींकते समय मुंह को ढ़क लें और बीमार होने पर घर से बाहर निकलने से बचें।