यूक्रेन को बख्तरबंद टैंक देंगे अमेरिका और जर्मनी, रूस की बढ़ी चिंता
यूक्रेन युद्ध के बीच चल रहे युद्ध के बीच अमेरिका और जर्मनी ने बख्तरबंद टैंकों को यूक्रेन की राजधानी कीव भेजने का फैसला किया है। ये टैंक रूस को युद्ध क्षेत्र में टक्कर देंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने इसे टैंक गठबंधन बताकर इस मदद की सराहना की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिमी देशों के टैंकों से युद्ध को और तेजी मिलेगी। यह रूस द्वारा कब्जा किए गए क्षेत्र को छुड़ाने में सक्षम बताए जा रहे हैं।
कौन-कौन से टैंक भेज रहे हैं दोनों देश?
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने घोषणा की है कि वह लेपर्ड 2 टैंक यूक्रेन को भेजेंगे, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की कि वह यूक्रेन को 31 M1 अब्राम टैंक देंगे। यह घोषणाएं पिछले दिनों जर्मनी पर NATO सहयोगियों द्वारा काफी दबाव बनाने के बाद सामने आई हैं। यह निर्णय, जर्मनी, अमेरिका और अन्य यूरोपीय सहयोगियों के बीच लंबे समय से चल रही कूटनीति का परिणाम बताया जा रहा है।