
पहलगाम हमले में पाकिस्तानी भूमिका का सबूत, आतंकी ताहिर का PoK में हुआ प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार
क्या है खबर?
पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का बड़ा सबूत सामने आया है। भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' में जिस आतंकी ताहिर हबीब उर्फ जिबरान को मारा था, उसका प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में उसके पैतृक गांव में किया गया। टेलीग्राम पर इसके वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें ताहिर के गांव खाई गल्ला में लोग उसके लिए दुआ करते दिखाई दे रहे हैं।
रिपोर्ट
परिजनों ने लश्कर कमांडर को आयोजन में शामिल नहीं होने दिया- रिपोर्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, स्थानीय लश्कर कमांडर रिजवान हनीफ ने भी आयोजन में शामिल होने की कोशिश की, जिसका ताहिर के परिजनों ने विरोध किया। जब हनीफ ने जबरदस्ती करने की कोशिश की तो स्थानीय लोगों और लश्कर आतंकियों में नोंक-झोंक की स्थिति पैदा हो गई। यह घटना न केवल पहलगाम हमले में पाकिस्तान का सीधा हाथ होने की पुष्टि करती है, बल्कि PoK में पाकिस्तानी आतंकी तंत्र के खिलाफ बढ़ते प्रतिरोध को भी दर्शाती है।
सूत्र
आतंकवादी संगठनों में भर्ती का बहिष्कार करेंगे लोग- सूत्र
एक स्थानीय सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि लश्कर आतंकियों ने लोगों को बंदूक की नोक पर धमकाया। सूत्र ने कहा, "यहां के लोग लंबे समय से कट्टरपंथ को लेकर बेचैन हैं। इस घटना के बाद खाई गल्ला के निवासी आतंकवादी भर्ती के खिलाफ सार्वजनिक बहिष्कार की योजना बना रहे हैं।" एक अन्य सूत्र ने कहा, "लश्कर कमांडर को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है, जो क्षेत्र में बदलते हालातों का सबूत है।"
परिचय
कौन था ताहिर हबीब?
हबीब मूल रूप से पाकिस्तानी सेना का पूर्व जवान था। बाद में वो आतंकियों के संपर्क में आया और लश्कर में शामिल हो गया। वो 2024 में सोनमर्ग में सुरंग परियोजना पर हुए हमले में भी शामिल था। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उसे 'ए' श्रेणी का आतंकवादी घोषित कर रखा था। वो लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद में अपनी संलिप्तता के कारण भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था।
ऑपरेशन
'ऑपरेशन महादेव' में मारे गए थे 3 आतंकी
सुरक्षा बलों ने 28 जुलाई को 'ऑपरेशन महादेव' के तहत जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में 3 आतंकियों को मार गिराया था। ये तीनों पाकिस्तान के रहने वाले थे और पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे। आतंकियों के पास से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल और ग्रेनेड मिले थे। गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बताया था कि आतंकियों के पास से पाकिस्तानी वोटर ID और चॉकलेट भी बरामद हुई थी।