
F-16 लड़ाकू विमान परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम, यूक्रेन को देने पर बढ़ेगा संघर्ष- रूस
क्या है खबर?
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि अगर अमेरिका अपने F-16 लड़ाकू विमान यूक्रेन को देता है तो इससे संघर्ष और बढ़ेगा क्योंकि ये परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तजाकिस्तान के दुशांबे में एक सैन्य अड्डे पर भाषण देते हुए लावरोव ने कहा, "हमें ध्यान रखना चाहिए कि F-16 परमाणु हथियारों ले जा सकता है। अगर वे इसे नहीं समझते तो वे सैन्य रणनीतिकार और योजनाकार के रूप में बेकार हैं।"
चेतावनी
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका से की थी अपील
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की लंबे समय से F-16 लड़ाकू विमान के लिए अमेरिका से मांग कर रहे थे। उनका कहना है कि यूक्रेनी पायलटों के हाथ में F-16 लड़ाकू विमान लगने से रूस की हार होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले महीने G-7 नेताओं से कहा था कि वाशिंगटन यूक्रेनी पायलटों को F-16 लड़ाकू विमानों की ट्रेनिंग प्रदान करेगा। घोषणा के बाद से ही रूस की ओर से आपत्ति आने लगी थी।