
रूस ने यूक्रेन पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए, कई भवन क्षतिग्रस्त
क्या है खबर?
कुछ देर की शांति के बाद रूस और यूक्रेन के बीच फिर बमबारी शुरू हो गई है। सोमवार को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में कई जगह मिसाइल और ड्रोन हमले किए।
रॉयटर्स के मुताबिक, कीव में कई घंटे तक विस्फोटों की आवाजें गूंजती रही। इससे पहले यूक्रेनी सेना ने तड़के लगातार ड्रोन हमलों के बाद बड़े पैमाने पर रूसी मिसाइल और ड्रोन हमले की चेतावनी दी थी।
इससे कीव में कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
हमला
मौत की पुष्टि नहीं
यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस के पास 11 TU-95 सामरिक बमवर्षक विमान हैं और उन्होंने कई मिसाइलों को दागा है। कीव के बाहर भी बमबारी की आवाज सुनी गई है।
उत्तर-पश्चिमी शहर लुत्स्क में विस्फोट की सूचना मिली थी, जहां अपार्टमेंट ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो गया है। अभी हमले में मरने वालों की पुष्टि नहीं हुई है।
रूसी हमलों के बाद पोलिश सशस्त्र बलों की परिचालन कमान ने पोलिश और सहयोगी विमानों को सक्रिय किया है।
इंकार
यूक्रेन और रूस का नागरिकों को निशाना बनाने से इंकार
रूस के हमलों के बाद यूक्रेन ने भी रूस पर लंबी दूरी के ड्रोन हमलों को बढ़ा दिया है। हालांकि, रूस ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की।
यूक्रेनी सेना ने बताया कि रूस के हमलों में अभी किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं है। यूक्रेन ने कीव की सीमा में बढ़ते 10 ड्रोन भी नष्ट किए हैं।
रूस और यूक्रेन दोनों का कहना है कि वे नागरिकों को निशाना नहीं बना रहे, सिर्फ बुनियादी ढांचे को गिरा रहे हैं।