
सऊदी अरब में शांति वार्ता के बीच यूक्रेन में रूस के ड्रोन हमले, 7 की मौत
क्या है खबर?
सऊदी अरब में शांति वार्ता के बीच यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध फिर बढ़ता दिख रहा है। इस बार रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन हमलों को अंजाम दिया है।
यूक्रेनी अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, रूस ने रविवार रात को ड्रोन से हमला किया, जिसमें कम से कम 7 लोग मारे गए हैं।
रूस ने रातभर में 147 ड्रोन हमले किए। यूक्रेनी वायु रक्षा ने 97 को मार गिराया और 25 अन्य लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए।
हमला
राजधानी कीव समेत इन जगह शहरों में हमले
यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, रूस ने खार्किव, सुमी, चेर्निहिव, ओडेसा और डोनेट्स्क क्षेत्रों के साथ-साथ राजधानी कीव को भी ड्रोन से निशाना बनाया।
सैन्य प्रशासन ने बताया कि कीव में ड्रोन हमले में 5 वर्षीय बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
सुबह-सुबह यूक्रेन की राजधानी में विस्फोटों की लंबी आवाज़ें सुनी गईं, क्योंकि हवाई हमला 5 घंटे से ज़्यादा समय तक चला। कम ऊंचाई के ड्रोनों को मार गिराया गया।
आरोप-प्रत्यारोप
रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
हमलों को लेकर यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोडिमीर ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा कि कीव जैसे हमले यूक्रेन में रोजाना की घटना है। इस हफ़्ते अकेले ही 1,580 से ज़्यादा हवाई बम, लगभग 1,100 हमलावर ड्रोन और विभिन्न प्रकार की 15 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया।
उन्होंने नए समाधान की जरूरत बताई
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने रातभर में 59 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए हैं, जिनमें रोस्तोव क्षेत्र में 29 और दक्षिण-पश्चिमी आस्ट्राखान में 20 और शामिल हैं।
वार्ता
शांति वार्ता को झटका
राजधानी कीव सहित अन्य शहरों पर हुए रूस के हमलों ने सऊदी अरब में चल रही युद्ध विराम की वार्ता को झटका दिया है।
ये हमले तब हुआ हैं, जब यूक्रेन और रूस के बीच सोमवार को अप्रत्यक्ष अमेरिकी मध्यस्थता वाली वार्ता होने की उम्मीद है।
इसमें ऊर्जा सुविधाओं और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर किए जाने वाले लंबी दूरी के हमलों पर रोक लगाने पर चर्चा की जाएगी।
इससे पहले भी रूस ड्रोन हमले कर चुका है।
बातचीत
डोनाल्ड ट्रंप की दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से हो चुकी है बातचीत
यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यूकेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत कर चुके हैं।
ट्रंप ने पुतिन से करीब 90 मिनट और जेलेंस्की से 1 घंटे बात की थी। बातचीत के बाद रूस ने कहा था कि वह यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों और बुनियादी ढांचों पर 30 दिनों तक हमला नहीं करेगा।
ट्रंप को पुतिन का आश्वासन मिलने के बाद यूक्रेन सहमत था। हालांकि, इसके बाद भी हमले जारी हैं।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में दावा, रूस ने श्रमिकों को बनाया निशाना
🚨 Russia hit civilian workers in Kherson with a drone — they were fixing a roof when the strike came
— NEXTA (@nexta_tv) March 23, 2025
No military target. Just people doing repairs.#Kherson #Ukraine #Russia #DroneStrike pic.twitter.com/VRzCtqyHTF