LOADING...
यूक्रेन पर रूस का बड़ा हमला; 400 ड्रोन और 40 मिसाइल दागे, 80 घायल
यूक्रेन पर रूस का जवाबी हमला (तस्वीर: एक्स/@ZelenskyyUa)

यूक्रेन पर रूस का बड़ा हमला; 400 ड्रोन और 40 मिसाइल दागे, 80 घायल

लेखन गजेंद्र
Jun 07, 2025
11:30 am

क्या है खबर?

रूस के खिलाफ 'ऑपरेशन स्पाइडरवेब' चलाए जाने के बाद रूस ने यूक्रेन पर बड़ा जवाबी हमला किया है। उसने करीब 400 ड्रोन और 40 मिसाइल दागी हैं, जिसमें 80 लोग घायल हुए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को एक्स पर वीडियो संदेश में कहा, "आज पूरे दिन विभिन्न क्षेत्रों और शहरों में बचाव-आपातकालीन अभियान जारी रहा। रूसियों ने 400 से ज्यादा ड्रोन और 40 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। 80 लोग घायल हुए और कुछ मलबे में दबे हैं।"

संदेश

रूस दुनिया की एकता में दरार डाल रहा है- जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा, "दुर्भाग्य से, दुनिया में हर कोई ऐसे हमलों की निंदा नहीं करता। पुतिन इसी का फायदा उठाते हैं। वे युद्ध जारी रखने के लिए समय खरीद रहे हैं। रूस लगातार दुनिया की एकता में दरार डालने की कोशिश कर रहा है ताकि उन पर युद्ध के लिए ज्यादा दबाव न पड़े। हमें कूटनीतिक काम करना चाहिए, सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करनी चाहिए, शांति स्थापित करनी चाहिए। युद्धविराम और हमले रोकने के लिए रूस पर दबाव डालना चाहिए।"

युद्ध

3 साल में सबसे बड़ा हमला

यूक्रेनी राष्ट्रपति के दावे के विपरीत CNN ने यूक्रेनी राज्य आपातकालीन सेवा का हवाला देते हुए बताया कि कीव में 3 अग्निशमन कर्मी, लुत्स्क में 2 नागरिक और चेर्निहीव में एक अन्य व्यक्ति मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि रूस का यह हमला दोनों देशों के बीच 3 साल से चल रहे युद्ध में अब तक का सबसे बड़ा हमला है। इस हमले में लगभग पूरा यूक्रेन कीव, ल्वीव और सुमी सहित नौ क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।

हमला

यूक्रेन ने 'ऑपरेशन स्पाइडरवेब' से रूस को पहुंचाई थी चोट

जून की शुरूआत में यूक्रेन ने 'ऑपरेशन स्पाइडरवेब' चलाकर रूस के एयरबेस को निशाना बनाया और 41 युद्धक विमानों को नष्ट कर दिए। यूक्रेन इस ऑपरेशन की तैयारी डेढ़ साल से कर रहा था और ऑपरेशन में कुल 117 ड्रोन और ड्रोन ऑपरेटर शामिल थे। इस दौरान एयर बेस पर तैनात 34 प्रतिशत रणनीतिक क्रूज मिसाइल वाहकों को निशाना बनाया गया था। इस हमले से रूस बौखला गया था और यूक्रेन को जवाब देने की तैयारी कर रहा था।

ट्विटर पोस्ट

रूस का यूक्रेन पर हमला