
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका का दौरा करेंगे, डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी दी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने फरवरी में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। यह जानकारी अमेरिकी नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है।
ट्रंप ने एयरफोर्स वन में पत्रकारों से कहा, "आज सुबह मेरी प्रधानमंत्री मोदी से लंबी बातचीत हुई और वह अगले महीने, संभवतः फरवरी में व्हाइट हाउस आने वाले हैं, भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं।"
मोदी फरवरी में वाशिंगटन जाते हैं, तो ट्रंप के शपथ के बाद व्हाइट हाउस पहुंचने वाले पहले वैश्विक नेता होंगे।
दौरा
अवैध प्रवासियों को लेकर हुई बात
ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिका में अवैध रूप से आए भारतीयों को वापस लेने की बात आएगी तो प्रधानमंत्री मोदी वही करेंगे, जो सही होगा।
दोनों नेताओं ने वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ाने को लेकर भी बात हुई है।
जानकारी मिली है कि भारतीय और अमेरिकी राजनयिक फरवरी की शुरुआत में दोनों नेताओं की बैठक आयोजित करने की कोशिश कर रहे हैं।
बातचीत
पिछले साल नवंबर में हुई थी मोदी और ट्रंप की बातचीत
सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच हुई बातचीत के बाद मोदी ने एक्स पर लिखा, 'अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।'
इससे पहले नवंबर में ट्रंप के चुनाव जीतने पर मोदी ने उनको बधाई दी थी।
दौरा
इस बार खास होगा प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा
प्रधानमंत्री मोदी का इस बार का अमेरिका दौरा कई मायनों में खास होगा। वे इस बार ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर वाशिंगटन पहुंचेंगे। इसके अलावा अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर भी उनकी ट्रंप से बातचीत होगी।
पिछले दिनों विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी वाशिंगटन में अवैध रूप से बिना दस्तावेजों के अमेरिका में रह रहे भारतीयों को वापस बुलाने की बात कही थी।
अमेरिका में ट्रंप के आने के बाद यह मुद्दा गरमाया हुआ है।
टैरिफ
टैरिफ को लेकर भी भारत पर निशाना साध चुके हैं ट्रंप
प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा उस समय भी हो रहा है, जब ट्रंप टैरिफ को लेकर अपने व्यापारिक देशों पर हमलावर हैं। उन्होंने भारत के टैरिफ दरों को लेकर भी निशाना साधा था।
चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने दिसंबर में मार-ए-लागो में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि भारत अगर अधिक शुल्क लेना जारी रखता है तो अमेरिका भी अधिक शुल्क लगाएगा।
उन्होंने बताया था कि भारत कई अमेरिकी उत्पादों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाता है।