LOADING...
पाकिस्तानी मंत्री ने भारत को परमाणु हमले की दी धमकी, कहा- जरूरत पड़ने पर करेंगे इस्तेमाल
पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री ने भारत को दी धमकी

पाकिस्तानी मंत्री ने भारत को परमाणु हमले की दी धमकी, कहा- जरूरत पड़ने पर करेंगे इस्तेमाल

लेखन नवीन
Dec 18, 2022
11:26 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है, हमें यह दर्जा चुप रहने के लिए नहीं मिला है और जरूरत पड़ने पर हम इसका इस्तेमाल करेंगे।'' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाजिया मर्री पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के दिये एक बयान के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को "गुजरात का कसाई" कहा था।

मामला

जरदारी के इस बयान से शुरू हुआ था विवाद

पाकिस्तान के विदेश मंत्री जरदारी ने न्यूयॉर्क में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "गुजरात का कसाई" बताया था। उन्होंने कहा था, "मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन "गुजरात का कसाई" अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है।" उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गांधी की विचारधारा में विश्वास करने के बजाय उनके कातिल के सिद्धांतों में विश्वास करती है और हिटलर की विचारधारा से प्रभावित है।

बयान

शाजिया मर्री ने क्या कहा?

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता शाजिया मर्री ने कहा, ''अगर आप बार-बार पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहेंगे तो पाकिस्तान चुपचाप सुनता नहीं रह सकता, ऐसा नहीं होगा।'' उन्होंने कहा, "भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है और यह दर्जा उसे चुप रहने के लिए नहीं मिला है, जरूरत पड़ने पर वह परमाणु बम के इस्तेमाल से पीछे नहीं हटेंगे। अगर भारत की मोदी सरकार लड़ेगी तो उसे जवाब मिलेगा।"

Advertisement

फटकार

भारत ने पाकिस्तान को लगाई थी कड़ी फटकार

बीते दिनों भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में आयोजित UNSC की बैठक में कश्मीर के मुद्दे को उठाने पर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई थी। इसी के बाद बिलावल भुट्टो जरदारी ने मीडिया में यह विवादित बयान दिया था। भारत ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को पनाह दी हो और पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, उसे उपदेश नहीं देने चाहिए।

Advertisement

शक्ति

पाकिस्तान के पास हैं 165 परमाणु हथियार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के पास फिलहाल करीब 165 परमाणु हथियार हैं और वह लगातार इस संख्या में इजाफा करता जा रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर पाकिस्तान इसी तेजी से परमाणु हथियार बनाता रहा तो 2025 तक उसके पास 200 के करीब परमाणु हथियार हो जाएंगे। वहीं, भारत के पास लगभग 150 परमाणु हथियार है, लेकिन भारत ने पहले परमाणु हथियार इस्तेमाल न करने की नीति अपनाई हुई है।

Advertisement