पाकिस्तान में हालिया दशकों की सबसे भयानक बाढ़, 3 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित
क्या है खबर?
पड़ोसी देश पाकिस्तान अपने हालिया इतिहास में सबसे भयंकर बाढ़ का सामना कर रहा है। इसे 2010 में आई 'सुपरफ्लड' से भी भयानक माना जा रहा है, जिसमें दो करोड़ लोग प्रभावित हुए थे और 2,000 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
पाकिस्तान की जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने बताया कि पाकिस्तान के करीब 3.3 करोड़ लोग (15 प्रतिशत आबादी) फिलहाल बाढ़ की चपेट में हैं और 1,000 से अधिक की मौत हो चुकी है।
जमीनी स्थिति
जमीन पर स्थिति और खराब
पाकिस्तानी समाचार पत्र द डॉन ने रविवार को रिपोर्ट किया है कि आधे से ज्यादा देश पानी में डूबा हुआ है और लाखों लोगों को बाढ़ के कारण अपना घर छोड़ना पड़ा है।
यहां असामान्य बारिश के चलते हालात खतरनाक बने हुए हैं और बारिश कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे।
पाकिस्तान की आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, बाढ़ के कारण 3,000 किलोमीटर की सड़कें बह चुकी हैं और लाखों घरों को नुकसान पहुंचा है।
पाकिस्तान
मानसून ने खराब की हालत
हर साल जून-अगस्त के बीच पाकिस्तान में हालत बिगड़ते हैं, लेकिन इस बार स्थिति बदतर हो गई है।
हर बार यहां जुलाई में बारिश शुरू होती है, लेकिन इस साल जून से बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़ आ गई। जून से लेकर जुलाई मध्य तक ही बाढ़ के कारण 300 लोगों की मौत हो गई थी।
हर साल की तुलना में इस साल पाकिस्तान में 1 जुलाई से 26 अगस्त के बीच 211 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।
पाकिस्तान
सिंध सर्वाधिक प्रभावित
पाकिस्तान का दक्षिणी हिस्सा सिंध सबसे ज्यादा प्रभावित है। अन्य सालों की तुलना में यहां अगस्त में 784 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। वहीं बलोचिस्तान में इस साल 1 से 26 अगस्त के बीच सामान्य से 522 प्रतिशत अधिक पानी बरसा है।
पाकिस्तान में हर साल मानसून बारिश के तीन से चार चक्र होते हैं, लेकिन इस साल यहां आठवां चक्र चल रहा है। अनुमान है कि सितंबर में एक बार फिर जोरदार बारिश हो सकती है।
जानकारी
मौसम विभाग ने जारी की 30 अगस्त तक बारिश की चेतावनी
एजेंसी के अनुसार, मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है। इससे सरकार और लोग सहमे हुए हैं। तेज बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण फंसे हुए लोगों तक राहत पहुंचाना भी मुश्किल हो रहा है।
वजह
क्या जलवायु परिवर्तन है तबाही की वजह?
दुनिया में जलवायु परिवर्तन के चलते बाढ़, भारी बारिश और सूखा देखने को मिल रहा है। यूरोप इन दिनों पिछले 500 सालों के सबसे भयानक सूखे का सामना कर रहा है। चीन और अमेरिका के कई हिस्सों में भी सूखे की स्थिति बनी हुई है।
पाकिस्तान भी इन दिनों हालिया दशकों की सबसे गंभीर जलवायु आपदा से जूझ रहा है। पाकिस्तान जलवायु परिवर्तन से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में शामिल है।