हिज्बुल्लाह के नए प्रमुख कासिम ने कहा- शर्तों के साथ इजरायल से हो सकता है युद्धविराम
लेबनान के संगठन हिज्बुल्लाह के नए प्रमुख नईम कासिम ने कहा कि अगर इजरायल कुछ शर्तों को मानता है तो युद्धविराम हो सकता है। संगठन का प्रमुख बनने के बाद ये कासिम का पहला संबोधन था। इसमें उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कुछ धमकियां भी दीं। बता दें कि इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हाल ही में कासिम को हिज्बुल्लाह का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
युद्धविराम पर कासिम ने क्या कहा?
कासिम ने कहा, "अगर इजरायली यह तय करते हैं कि वे आक्रमण रोकना चाहते हैं तो हम इसे स्वीकार करते हैं, लेकिन उन शर्तों के तहत जिन्हें हम उचित और उपयुक्त मानते हैं। हिज्बुल्लाह युद्ध विराम की भीख नहीं मांगेगा और एक समझौते को सुरक्षित करने के राजनीतिक प्रयासों के अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आए हैं। कोई भी ऐसी योजना प्रस्तावित नहीं की गई है, जिस पर इजरायल सहमत हो और हम भी चर्चा कर सकें।"
कासिम ने नेतन्याहू को दी धमकी
कासिम ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू की जान को खतरा बताया। उन्होंने कहा, "दुश्मन को पता होना चाहिए कि हमारे गांवों और शहरों पर बमबारी करने से हम पीछे नहीं हटेंगे। प्रतिरोध मजबूत है और वह नेतन्याहू के कमरे तक ड्रोन पहुंचाने में सक्षम था।" बता दें कि कासिम यहां कैसरिया में नेतन्याहू के निजी आवास पर हुए ड्रोन हमले का जिक्र कर रहे थे। ड्रोन ने नेतन्याहू के बेडरूम की खिड़की को नुकसान पहुंचाया था।
कासिम ने कहा- अभी नेतन्याहू का समय नहीं आया
कासिम ने कहा, "नेतन्याहू इस बार बच गए, लेकिन शायद उनका समय अभी नहीं आया है। शायद कोई इजरायली ही किसी भाषण के दौरान उन्हें मार देगा। हमारे राजनयिक संपर्कों ने हमें पुष्टि की है कि नेतन्याहू बहुत डरे हुए हैं, क्योंकि हम उन्हें निशाना बना रहे हैं। अगर इजरायल नुकसान कम करना चाहता है तो हमारी जमीन से वापस चला जाए। अगर वे यहां रहेंगे तो उन्हें अपने जीवन में अब तक की सबसे अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।"
नसरल्लाह के निर्देशों का पालन करेंगे- कासिम
कासिम ने संबोधन में कसम खाते हुए कहा कि वह पूर्व प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह के राजनीतिक और सैन्य दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। कासिम ने कहा, "मेरा काम करने का तरीका नसरल्लाह के काम करने के तरीके की तरह ही है। हमने उनके साथ जो दिशा-निर्देश तय किए हैं, जंग का रास्ता भी हमें वहीं ले जाएगा, जहां हमारी फतह तय है।" कासिम ने हमास के याह्या सिनवार को आखिरी सांस तक फिलिस्तीन के लिए संघर्ष करने वाला नायक बताया।