Page Loader
लेबनान में हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को अस्थायी रूप से गुप्त जगह दफनाया गया
लेबनान में हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह का अस्थायी अंतिम संस्कार हुआ (तस्वीर: एक्स/@gazetepencere)

लेबनान में हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को अस्थायी रूप से गुप्त जगह दफनाया गया

लेखन गजेंद्र
Oct 04, 2024
04:08 pm

क्या है खबर?

लेबनान में पिछले दिनों इजरायली सेना के हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह समूह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के शव को दफना दिया गया है, लेकिन इस विषय में किसी को जानकारी नहीं है। ईरान समर्थित सशस्र समूह के एक करीबी सूत्र ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि नसरल्लाह को अस्थायी रूप से गुप्त जगह दफनाया गया है। उसने बताया कि जब तक कि परिस्थितियां उनके अनुकूल न हो जाती, तब तक उनका सार्वजनिक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

गुप्त

इजरायल के हमले का था डर

सूत्र ने बताया कि सार्वजनिक अंतिम संस्कार करना असंभव था, क्योंकि इजरायली धमकी थी कि वे शोक मनाने वालों और दफनाने के स्थान को निशाना बनाएंगे। हिज्बुल्लाह के सदस्य ने बताया कि अभी फौरी तौर प र कम उपस्थिति वाले गुप्त स्थान का चयन किया गया है, जिसमें गिने-चुने लोग शामिल हुए थे। बता दें कि पिछले दिनों लेबनान में हिज्बुल्लाह सदस्यों के अंतिम संस्कार के समय इजरायल ने पेजर और वॉकी-टॉकी उपकरण में धमाके किए थे।

मंजूरी

अमेरिका से भी नहीं मिला सहयोग

रिपोर्ट के मुताबिक, एक लेबनानी अधिकारी के जरिए हिज्बुल्लाह ने अमेरिका से भी इस बात की गारंटी मांगी थी कि इजरायल नसरल्लाह के अंतिम संस्कार को निशाना नहीं बनाएगा। अमेरिका की ओर से इस बात की कोई गारंटी नहीं दी गई, जिसके बाद समूह को अस्थायी अंतिम संस्कार के लिए गुप्त स्थान का चयन करना पड़ा। रिपोर्ट में बताया गया कि शिया मुस्लिम रीति-रिवाजों में ऐसे अस्थायी दफ़न का प्रावधान है, जब परिस्थितियां उचित अंतिम संस्कार में बाधा पैदा करें।

जानकारी

अभी तक नहीं मिला कोई उत्तराधिकारी

27 सितंबर को इजरायल ने नसरल्लाह की हत्या की थी, जिसके एक सप्ताह बाद भी अभी तक हिज्बुल्लाह को नया उत्तराधिकारी नहीं मिला है। नसरल्लाह के चचेरे भाई हाशेम सफीउद्दीन संभावित उत्तराधिकारी था, लेकिन वह भी मंगलवार को दक्षिणी लेबनान में इजरायल का निशाना बना।