जो बाइडन का ऐलान, 2024 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव भी लड़ेंगे
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि वह 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा अपनी दावेदारी पेश करेंगे। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि हर पीढ़ी के पास एक पल होता है, जहां उन्हें लोकतंत्र के लिए खड़ा होना पड़ता है और उनकी मौलिक स्वतंत्रता के लिए खड़े होने के लिए वह दोबारा चुनाव लड़ेंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बाइडन 2009 से 2017 के बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति भी रह चुके हैं।
हम अमेरिका की आत्मा के लिए लड़ रहे हैं- बाइडन
बाइडन ने अपने वीडियो संदेश में कहा, "जब मैं 4 साल पहले राष्ट्रपति के लिए खड़ा हुआ था तो मैंने कहा था कि हम अमेरिका की आत्मा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और यह अब भी जारी है। यह संतुष्ट होने का समय नहीं है, इसलिए मैं फिर से चुनाव लड़ रहा हूं। मैं अमेरिका को जानता हूं। आइए हम सब इस काम को पूरा करें। मुझे पता है हम यह कर सकते हैं।"
बाइडन ने और क्या कहा?
बाइडन ने वीडियो में आगे कहा, "व्यक्तिगत स्वतंत्रता मौलिक अधिकार है, जो बताता है कि हम अमेरिकी कौन हैं। इससे ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। इससे अधिक पवित्र कुछ नहीं है।" उन्होंने कहा, "मेरे पहले कार्यकाल का यही काम रहा है, हमारे लोकतंत्र और हमारे अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ना। यह सुनिश्चित करना कि इस देश में सभी के साथ समान व्यवहार किया जाए और अमेरिका को बनाने के लिए सभी को उचित मौका दिया जाए।
अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं बाइडन
अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बाइडन ने जनवरी, 2021 में 78 वर्ष की आयु में अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभाला था। 80 वर्षीय बाइडन की बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के लिए आलोचना होती रही है। बाइडन के राजनीतिक विरोधी उनकी कार्य क्षमता पर भी सवाल खड़े करते आए हैं। बाइडन अगले साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान 82 वर्ष के हो जाएंगे और उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति की दौड़ में अब तक कौन-कौन उतरा?
बाइडन के अलावा डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कैनेडी परिवार के वंशज रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। 69 वर्षीय कैनेडी जूनियर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ भारतीय मूल के बायोटेक उद्यमी विवेक रामास्वामी भी अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। उनसे पहले भारतीय मूल की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
5 नवंबर, 2024 को होगा राष्ट्रपति चुनाव
अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव 5 नवंबर, 2024 को होगा। 2020 में जनगणना पुनर्संयोजन में वोटों के पुनर्वितरण के बाद यह पहला राष्ट्रपति चुनाव होगा। अमेरिका के नए राष्ट्रपति 20 जनवरी, 2025 को शपथ लेंगे।
दोनों पार्टियां कैसे चुनेंगी अपने उम्मीदवार?
रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी 2 तरीके से राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का चुनाव करती हैं, कॉकस और प्राइमरी। इनमें पार्टी का कोई भी सदस्य खड़ा हो सकता है। कॉकस में एक पार्टी के समर्थक एक जगह इकट्ठा होकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं और उम्मीदवारों की बात सुनने के बाद हाथ उठाकर उन्हें समर्थन देते हैं। प्राइमरी में बैलेट वोटिंग के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। ज्यादातर राज्य प्राइमरी का उपयोग करते हैं।