इजरायल लेबनान पर करेगा जमीनी हमला, अमेरिका ने मध्य पूर्व में पूर्ण युद्ध की संभावना जताई
इजरायल और मध्य पूर्व देश लेबनान के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इजरायल अपने दुश्मन देश पर जमीनी हमले की तैयारी कर रही है। इजरायल के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने एक टैंक ब्रिगेड से कहा कि वे लेबनान में प्रवेश की संभावना के लिए जमीन तैयार करने के लिए हमला कर रहे हैं। इजरायली सेना ने बताया कि उसने पिछले 3 दिनों में लेबनान में हिजबुल्लाह के 2,000 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष चलने की बात कही
इजरायल की जमीनी हमले की चेतावनी तब आई जब हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने तेल अवीव के बाहरी इलाके में स्थित इजरायल की मोसाद जासूसी एजेंसी के मुख्यालय को बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया है। बैलिस्टिक मिसाइल से हमला पहली बार है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वचन दिया है कि हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य अभियान तब तक चलेगा, जब तक सीमा पार संघर्षों से विस्थापित उत्तरी निवासी सुरक्षित अपने घरों को वापस नहीं लौटते।
अमेरिका में मध्य पूर्व में युद्ध की संभावना जताई
इजराइल-लेबनान के बढ़ते संघर्ष पर इजरायल के करीबी सहयोगी अमेरिका ने कहा कि उसे नहीं लगता कि लेबनान में इजराइली सैनिकों का जमीनी अभियान सिर्फ अनुमान है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी एक टीवी चैनल से मध्य पूर्व में पूरी तरह से युद्ध की संभावना के बारे में चेतावनी दी है। दूसरी तरफ, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और कुछ अन्य साझेदार देशों ने इजरायल-लेबनान सीमा पर तत्काल 21 दिन के युद्धविराम का आह्वान किया।