इजरायल ने खारिज कीं गाजा निवासियों को निकलने देने के लिए युद्धविराम की खबरें
इजरायल ने उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि वह गाजा निवासियों की सहायता और राफा क्रॉसिंग को खोलकर उनके मिस्र की तरफ निकास के लिए युद्धविराम के लिए तैयार हो गया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने ट्वीट कर इन खबरों का खारिज किया और युद्धविराम से इनकार कर दिया। बता दें, गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों के कारण लाखों लोग दक्षिण में मिस्र की तरफ भागने को मजबूर हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में क्या दावा किया गया?
दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इजरायल, अमेरिका और मिस्र एक बैठक में युद्धविराम योजना पर सहमत हुए हैं, जिसके तहत इजरायल अपने हमले रोक देगा और मिस्र गाजा नागरिकों के निकास के लिए राफा क्रॉसिंग खोल देगा। बता दें कि जमीनी हमले की लिए तैयार इजरायली सेना गाजा के बाहरी इलाके में बख्तरबंद गाड़ियां लेकर पहुंच गई है। इजरायली बल गाजा में हमास के सभी ठिकानों को निशाना बनाएंगे।
गाजा के लोगों के लिए मिस्र ने खोली राफा सीमा
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गाजा पट्टी और मिस्र के बीच राफा सीमा सहायता वितरण के लिए फिर से खोलने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि राफा को लेकर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ उनकी बात हुई, उन्होंने जगह-जगह लोगों के लिए मानवीय सहायता की व्यवस्था की है और राफा को फिर से खोला जाएगा। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी कि क्रॉसिंग फिर से कब खुलेगी।
इजरायली सेना ने कहा- गाजा में घुसकर तबाह कर देंगे हमास का बुनियादी ढांचा
हमास के आतंकी हमले के बाद इजरायल जवाबी कार्रवाई में हमास को खत्म करने का संकल्प ले चुका है। अब वो जमीनी हमले के लिए तैयार भी हो गया है। इजरायल सुरक्षाबलों (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने कहा, "अब हमारी जिम्मेदारी गाजा में प्रवेश करना है, जहां हमास तैयारी कर रहा है, योजना बना रहा है। लॉन्च कर रहा उसे तबाह करना है। उसे चारों तरफ से घेरकर उसके बुनियादी ढांचे को खत्म करना है।"
इजरायली बलों ने की पुष्टि- हमास के कब्जे में 199 बंधक
इजरायली बलों ने सोमवार को पुष्टि की कि हमास द्वारा 199 लोग बंधक बनाए गए हैं। IDF के सैन्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा, "हमने 199 बंधकों के परिवारों को मामले में अपडेट कर दिया है। गाजा में बंधक कहां हैं और उन्हें कैसे निकालना है, इस पर काम जारी है। हम ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहते, जिससे हमारे लोगों पर कोई खतरा हो।" इससे पहले IDF ने गाजा के पास बाड़े से 250 बंधकों को छुड़ाया था।
युद्ध में अब तक 4,700 से अधिक की मौत
इजरायल पर हमास के हमले बाद 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध में कम से कम 3,200 आम लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा हमास के 1500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं। हमास के हमलों में इजरायल की तरफ 1,300 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,200 अन्य लोग घायल हुए हैं। इजरायली हमलों में गाजा में कम से कम 2,670 लोग मारे गए हैं और 9,600 अन्य घायल हुए हैं।